Site icon Bloggistan

110cc इंजन वाले इस बाइक ने मार्केट में मचाया धमाल, लुक देख आप भी हो जायेंगे फैन, जानें कीमत

TVS Star City Plus : मौजुदा समय में ग्राहकों के बीच 100cc – 110cc की मोटरसाइकिलें काफी लोकप्रिय हो रही है क्योंकि ये आम आदमी के बजट में बिल्कुल फिट बैठती है. अगर बात करें TVS Star City Plus की! तो आपको बता दें, ये बाइक 68 किलोमीटर प्रति लीटर का रेंज देती है.

TVS Star City Plus बाइक कंपनी की कम्यूटर लाइन अप का हिस्सा है. इस 110cc इंजन वाले मोटरसाइकिल को मोनोटोन, ड्यूल टोन और डिस्क वेरिएंट में पेश किया गया है. जिसकी कीमत क्रमशः 86,854 रुपए, 90,475 और 93,936 रुपए है.TVS Star City Plus बाइक कंपनी की कम्यूटर लाइन अप का हिस्सा है. इस 110cc इंजन वाले मोटरसाइकिल को मोनोटोन, ड्यूल टोन और डिस्क वेरिएंट में पेश किया गया है. जिसकी कीमत क्रमशः 86,854 रुपए, 90,475 और 93,936 रुपए है.

ये भी पढे़ : Hero Splendor को बोलो बाय! ₹1 लाख से भी कम में खरीदें Honda की ये बाइक, लुक देख मन हो जायेगा खुश

TVS Star City Plus : इंजन डिटेल

TVS Star City Plus मोटरसाइकिल में 109 सीसी फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता है जो 7350 आरपीएम पर 8बीएचपी की पावर 4500 आरपीएम पर 8.7 एमएम का टॉर्क पैदा करता है. बाइक को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है. कंपनी के दावे के अनुसार, नई FI इंजन अपने कर्व वेरिएंट की तुलना में 15% अधिक ईंधन कुशल है.

किन खासियतों से है लैस

मोटरसाइकिल में फुल एलइडी हेडलैंप, यूएसबी मोबाइल चार्जर, पीछे की तरफ फाइव स्टेप एडजेस्टेबल शॉक ऑब्जर्वर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक डुएल टोन सीट जैसी खूबियां देखने को मिलती है. वहीं, इसमें फ्यूल टैंक और रियर पैनल लगे है जो इसे स्पोर्टी लुक दे रहा है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version