Site icon Bloggistan

Maruti eVX से पहले Toyota ने पेश की अपनी नई ईवी कार Urban SUV, जानें फुल डिटेल

Toyota Urban SUV: बाजार में लगातार नई ईवी कार पेश की जा रही हैं। हाल ही में टोयोटा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Toyota Urban से पर्दा उठाया है। यह पूरी तरह ईवी कार होगी। यह एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 400 किलोमीटर तक चलेगी। कार में आगे और पीछे लॉन्ग स्ट्रीप लाइट मिलेगी।

Maruti eVX पर आधारित एसयूवी

आपको बता दें कि यह कार 27 PL स्टेकबोर्ड प्लेटफार्म पर बनी है, जिससे यह हाई स्पीड कार बनती है, इसे मोड़ने या चलाने में आसानी होती है। इसके अलावा मारुति भी अपनी नई कार Maruti eVX लेकर आने वाली है, इस ईवी कार का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। Toyota Urban SUV की पहली झलक देख कार लवर्स से eVX पर आधारित एसयूवी बता रहें हैं। यह पांच सीट कार होगी। जिसमें ड्राइवर केबीन और रियर दोनों जगह एयरबैग मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की बादशाहत खत्म करने आ रही TVS की ये पावरफुल बाइक, लुक जीत लेगी दिल

अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर

Toyota Urban SUV में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। इसमें लंबाई 4300 mm, चौड़ाई 1820 mm और कार की हाइट 1620 mm की रखी गई है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा, जो सड़क पर हादसे होने की आशंका के बारे में चालक को अलर्ट जारी करेगा। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

कार में 2700 mm का व्हीलबेस दिया गया है। इसमें C-शेप LED डीआरएल मिलेंगे। Toyota Urban SUV में रियर पार्किंग सेंसर, आरामदायक सीट और बड़ा बूट स्पेस मिलने का अनुमान है। इसमें 60kwh का बैटरी पैक समेत दो बैटरी सेटअप मिलेंगे। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टाइलिश फ्रंट लुक दिया गया है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version