Site icon Bloggistan

Royal Enfield की बादशाहत खत्म करने आ रही TVS की ये पावरफुल बाइक, लुक जीत लेगी दिल

TVS Zeppelin R : हम सभी जानते हैं कि देश में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) के बाइक्स का बोलबाला है. इस बाइक के आगे अच्छे अच्छे मोटरसाइकिल का पसीना छूट जाता है. लेकिन मार्केट में एक ऐसी बाइक का एंट्री होने वाला है, जो Royal Enfield की बादशाहत खत्म कर देगी. दरअसल हम जिस बाइक के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम TVS Zeppelin R है.

मशहूर वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस (TVS Motors) अपने इस बाइक को धांसू इंजन के साथ पेश करेगी. इसमें 220सीसी का इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा और ये 44 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम होगी. ऐसे में चलिए इस बाइक के फीचर्स और इंजन डिटेल के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: सस्ते में खरीदना है बाइक तो ले आइए TVS Star City बाइक, देगी 68KM की माइलेज, फीचर्स भी है शानदार

130KM के रफ्तार से चलेगी

आगामी TVS Zeppelin R एक स्ट्रीट बाइक है, जिसे वर्ष 2024 में लॉन्च किया जायेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे का है. वहीं, इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो आपको बता दें, कम्पनी इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फीचर्स मिलता है.

इन बाइक्स से होता है मुकाबला

इस अपकमिंग बाइक का मुकाबला, रॉयल एनफील्ड हंटर 350, रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, बजाज एवेंजर 400, Jawa 42 और Kawasaki W175 आदि से होता है.वहीं, घरेलू बाजार में इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए होने की उम्मीद है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version