Site icon Bloggistan

मारुति की इस कार ने मचाया बवाल,एक साथ हजारों लोगों के दिलों पर किया कब्जा, सिर पीटते रह गई Mahindra Thar

Best Ground Clearance Car

Maruti Suzuki Jimny(Source-Google)

Maruti Suzuki Jimny: हाल ही में नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो शो 2023 में मारुति ने अपनी 5-डोर जिम्नी एसयूवी से पर्दा उठाया था, इसके साथ ही इसे भारत में लॉन्च करने का ऐलान भी कर दिया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें, 12 जनवरी 2023 से नई 5-डोर जिम्नी (Maruti Suzuki Jimny) लाइफस्टाइल एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. इसे नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेची जाएगी. ऐसे में अगर आप भी इस खूबसूरत कार को खरीदना चाह रहे हैं तो 25 हजार रुपए के टोकन के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं.

Maruti Suzuki Jimny

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि ‘5-डोर जिम्नी कार की अभी तक 23,500 से अधिक बुकिंग हो चुकी है. वहीं, बात करें इसके कीमत के बारे में तो, बता दें कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है.

इंजन और पावर

अगर बात करें मारुति जिम्नी के इंजन के बारे में, तो बता दें इस कार में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 104.8 पीएस पावर और 134.2 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह कार idle start/stop फंक्शन से लैस है. इस ऑफ-रोड एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मौजूद है. जिम्नी को सुजुकी की AllGrip Pro 4X4 टेक्नॉलजी के साथ तैयार किया गया है. वही, माइलेज के मामले में मारुति जिम्नी बाकी एसयूवी को पीछे छोड़ कर आगे निकल जायेगी.

Maruti Suzuki Jimny: फीचर्स

मारुति सुजुकी जिम्नी एसयूवी में 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील्ज, प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल साइड मिरर, 6 एयरबैग्स, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट समेत कई फीचर्स मौजूद है.

किससे होगा मुकाबला

वहीं, इसके प्रतिद्वंदी गाड़ियों की बात करें तो बता दें इसका मुकाबला महिंद्रा थार से होगा.

ये भी पढ़ें: Hero Karizma: नए अवतार में बवाल मचाने आ रही हीरो की ये शानदार बाइक, लुक देख मिनटों में हो जायेंगे फैन

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version