Site icon Bloggistan

Tata Motor: टाटा पंच EV को मिला ग्रीन सिग्नल, लॉन्चिंग डेट हुआ उजागर,पढ़ें

Tata Motors

Tata Motors (File Photo)

Tata Motor: देश के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में टाटा मोटर्स का घरेलू बाजार में एकतरफा दबदबा है. इसके स्टॉक में टाटा नेक्सन, टाटा टिगोर, टाटा टियागो जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं. कंपनी नए साल में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में जुटी हुई है. टाटा की मोस्ट पॉपुलर और बाजार में तेजी से सफलता हासिल करने वाली पंच का भी इलेक्ट्रिक मॉडल आने को तैयार हो गया है.

ऐसे में आप भी इसका इंतजार कर रहे थे तो अब खुश हो जाएं क्योंकि जल्द ही आपको यह मार्केट में दिखने वाली है. पावर्ड टाटा पंच को कंपनी नए ALFA प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है. हालांकि, पंच इलेक्ट्रिक से जुड़ी कई डिटेल पहले ही मीडिया में आ चुकी है.


क्या हैं इसके फीचर्स और विश्षताएं


• सिंगल चार्ज पर 300Km तक देगी माइलेज.


• मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा पंच बेस्ड इलेक्ट्रिक में 55kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 26kW का लीथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिल सकता है.


• इसमें लगा मोटर 74 बीएचपी यानी 55 किलोवॉट तक की पावर और 170 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में कैपेबिल होगी.


• इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी मिलेगा.


• पंच इलेक्ट्रिक में भी नेक्सन ईवी और टिगोर ईवी की तरह ही Ziptron टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा.


• टाटा पंच इलेक्ट्रिक लुक और फीचर्स के मामले में ICE पावर्ड पंच से काफी मिलती-जुलती होगी.

कितनी होगी कार की कीमत


टाटा पंच इलेक्ट्रिक को बाजार में 10 लाख रुपए तक की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, टाटा मोटर्स ने ऑफिशियली पंच इलेक्ट्रिक को लेकर किसी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है.

यह भी पढ़ें: Wrong Fuel: आपकी भी गाड़ी में गलती से भर जाए पेट्रोल की जगह डीजल तो, ना हो परेशान, तुरंत करें ये काम

Exit mobile version