Site icon Bloggistan

124cc इंजन वाली इस स्कूटर ने लड़कियों को बनाया दीवाना, लुक में देता है Aprilia SXR 125 को मात

Suzuki Burgman Street 125 : क्या आप भी किसी भारी भरकम लुक वाले स्कूटर को ढूंढ रहे हैं? अगर हां तो आपको Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर के बारे में विचार करना चाहिए. इसे 3 वेरिएंट में पेश किया गया है. साथ ही इसमें 13 कलर ऑप्शन भी मिलता है. वहीं, ये 58.5 किलोमीटर प्रति लीटर (ARAI प्रमाणित) का रेंज देता है.

ड्रम और डिस्क ब्रेक के साथ आता है ये

125सीसी सेगमेंट में मौजूद इस स्कूटर (Suzuki Burgman Street 125) के रियर में ड्रम और फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलता है. Suzuki Burgman Street 125 कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है. वहीं, इसका मुकाबला Aprilia SXR 125 से होता है. ऐसे में चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं.

ये भी पढ़ें: ₹1 लाख से भी कम कीमत में घर ले जाएं Suzuki Access 125, 1L पेट्रोल में चलेगा 64KM

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki motorcyle India) ने हाल ही में Burgman Street को अपडेट किया था. ये स्कूटर मैक्सी लुक में आता है. इसमें BS6 अनुरूप,124cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 6750आरपीएम पर 8.5bhp का अधिकतम आउटपुट और 5500आरपीएम पर 10Nm का पीक टॉर्क देता है. सुज़ुकी बर्गमैन तीन वेरिएंट – स्टैंडर्ड, EX और राइड कनेक्ट में आता है. बता दें, स्कूटर का कीमत वेरिएंट के आधार पर अलग अलग है.

कितनी है इसकी कीमत

इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपए है जबकि इसके अन्य वेरिएंट की कीमत 1.15 लाख (ऑन रोड) और 1.16 लाख (एक्स शोरूम) है. वहीं, इसका वजन 110KG है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version