Site icon Bloggistan

₹1 लाख से भी कम कीमत में घर ले जाएं Suzuki Access 125, 1L पेट्रोल में चलेगा 64KM

Suzuki Access 125 : घरेलू बाजार में सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है. ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर में से एक है. क्योंकि ये 1L पेट्रोल में 64 किलोमीटर तक चल सकता है. इसके साथ ही इसमें आपको शानदार फीचर्स दिया गया है. बता दें, ये स्कूटर आपको 16 रंगों में मिलेगा.

Suzuki Access 125 में कंपनी ने 124 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो 6750 आरपीएम पर 8.5Bhp की पावर और 5500 आरपीएम पर 10Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है और इसके फ्रंट और रियल में ड्रम ब्रेक्स मिलते हैं. एक्सेस 125 का कुल वजन 103 किलोग्राम है और इसका फ्यूल टैंक 5 लीटर का है.

ये भी पढ़ें: 56KM की रेंज.. कातिलाना लुक, ₹90 हजार से भी कम कीमत में मिल रहा ये शानदार स्कूटर

कैसा है इसका डिजाइन

इसमें सिंगल पार्ट हेडलाइट, एप्रन माउंटेन फ्रंट टर्न इंडिकेटर, हीट शिल्ड के साथ साइड स्लग एग्जास्ट, सुडौल बॉडी पैनल, सिंगल सीट पिलीयन ग्रैब्राइल आदि इसके लुक में चार चांद लगाता है.

तीन वेरिएंट में आता है Suzuki Access 125

सुजुकी एक्सेस 125 तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड, स्पेशल और कनेक्ट एडिशन में आता है. वही इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद एक्टिव 125 टीवीएस जूपिटर आदि से होता है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 81,676 रुपए है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 95,846 रुपए है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version