Site icon Bloggistan

Skoda Kushaq : मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है SUV का ये CNG वेरिएंट, होगा हजारों का फायदा

Skoda kushaq SUV CNG car

Skoda kushaq SUV CNG car

Skoda Kushaq CNG variant: बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को देखते हुए मार्केट में सीएनजी गाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में ऑटो कंपनियां गाड़ियों की सीएनजी वेरिएंट लॉन्च करने में जुटी है. बीते दिनों भारतीय सीएनजी कार सेगेमेंट में एक और कार लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. यूरोपीय ऑटोमोबाइल कंपनी Skoda Kushaq SUV का CNG वेरिएंट लॉन्च कर सकती है.

इस कार की सीएनजी वर्जन आने के बाद ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी. बता दे कि,स्कोडा कुशाक कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है जो, अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही न्यू कार पेश कर सकती है.


बीते दिनों महाराष्ट्र में Skoda Kushaq CNG कार को देखा गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी को सीएनजी किट के साथ रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. कार कंपनियां पेट्रोल डीजल की कीमतों को देखते हुए लोकप्रिय मॉडल्स के सीएनजी वेरिएंट बाजार में पेश कर रही हैं.


Kushaq SUV CNG में क्या होगा खास?


कुछ ही दिनों पहले C-सेगमेंट सेडान कार Skoda Rapid के सीएनजी वेरिएंट को एक सीएनजी स्टेशन पर देखा गया था. अब कंपनी की अपकमिंग सीएनजी कार की लिस्ट में स्कोडा कुशाक का भी नाम जुड़ गया है. अगर यूरोपीय ऑटो कंपनी कुशाक को सीएनजी का अवतार देती है, तो टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन और कंपनी फिटेड CNG Kit के साथ आने वाली यह पहली कार होगी.

Kushaq के फिचर्स और स्पेसिफिकेशंस:


स्कोडा कुशाक दो टर्बो-पेट्र्र्र्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है.इसमें 1.0 लीटर थ्री सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर फोर सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन ऑप्शंस मिलते हैं. वहीं, इस शानदार एसयूवी में ट्रांसमिशन के तौर पर 6 स्पीड ऑटोमैटिक, 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DSG ऑप्शन मिलते हैं. नवंबर 2022 में कुशाक एसयूवी की कुल 2,009 यूनिट्स की बिक्री हुई है. हालंकि, कंपनी ने ऑफिसल तरीके से अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं किया है. बताया जा रहा है कि kushaq के एसयूवी कार के इस सीएनजी मॉडल में कुछ बदलाव भी किया जा सकता है.


दूसरी कंपनी भी सीएनजी मॉडल लॉन्च करेगी


भारतीय बाजार में कंपनी अपने ग्राहकों के डिमांड को पूरा करने की कोशिश में जुटी हुई है. कंपनी अपने सबसे अधिक पसंद की जाने वाली मॉडल्स पर काफी ध्यान दे रही है, जिसमें salavia,kushaq,hundayi, Maruti suzuki भी शामिल है.

यह भी पढ़ें: भूल कर भी नहीं खरीदें Maruti की ये तीन कार ! Safety के मामले में हैं फिसड्डी

Exit mobile version