Site icon Bloggistan

54 मिनट में चार्ज, 225 km की रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर दिल हारे बैठे युवा

Simple One ev scooter

Simple One ev scooter

 EV scooter:  इलेक्ट्रिक स्कूटर टू व्हीलर बाजार का नया क्रेज हैं। इनमें हाई ड्राइविंग रेंज वाले स्कूटर अधिक पसंद किए जाते हैं। इसी कड़ी में एक धांसू स्कूटर है Simple One. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 225 km तक चलता है। वहीं, महज 54 मिनट में यह स्कूटर 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।

वाहन ट्रैकिंग सिस्टम

Simple One ईवी स्कूटर शुरुआती कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इस न्यू जेनरेशन स्कूटर में टीएफटी डिस्प्ले में एटीए अपडेट, गो फेंसिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वाहन ट्रैकिंग सिस्टम समेत अन्य एडंवास फीचर मिलते हैं। स्कूटर में सभी LED लाइटिंग मिलती है। इसमें सामान रखने के लिए 30-लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है।

2 सेकंड में पकड़ता है स्पीड

टू व्हीलर निर्माता कंपनी Simple Energy के इस स्कूटर में 7 kW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। यह धांसू लुक्स वाला स्कूटर सड़क पर 72 Nm की पीक टॉर्क देता है, जो इसे हाई स्पीड स्कूटर बनाती है। Simple One स्कूटर महज 2.77 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड पकड़ लेता है। यह कंपनी का हाई सेल स्कूटर है।

ये भी पढे़ : 250KM की रेंज और कातिलाना लुक से Revolt RV 400 की खटिया खड़ा करने आई Ola Cruiser, जानें कीमत

मिलता है कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम

यह स्मार्ट स्कूटर है, इसमें स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन भी मिलता है। स्कूटर में राइडर की सेफ्टी के लिए कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। सेंसर से चलने वाला यह सिस्टम दोनों पहियों को कंट्रोल करता है।  Simple One में टेलिस्कोपिक और मोनोशॉक सस्पेंशन हैं, जो गड्ढों में यात्रियों को आरामदायक सफर देते हें। यह स्कूटर बेहद कम्फर्ट राइड देता है।

सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक

Simple One स्कूटर में दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलती है। इसमें अट्रैक्टिव 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस स्कूटर का वजन 134kg का है। इसकी सीट हाइट 775 mm की है। जिससे इससे सड़क पर चलाना और कंट्रोल करना आसान है। बाजार में यह स्कूटर Ola S1 Pro और Ather 450X जैसे दमदार स्कूटरों को टक्कर देता है।

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version