Site icon Bloggistan

Simple One Electric Scooter: इस स्टाइलिश स्कूटर के सामने लड़के बाइक को भूल जाएंगे, देखते ही लुक जीत लेगा दिल, देखें डिटेल

Simple One EV

Simple One

Simple One Electric Scooter: सिंपल एनर्जी बहुत जल्द एक स्टालिश स्कूटर लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. अगर आपकी प्लानिंग भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की बन रही है तो ये खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है. कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर की गई घोषणा में इस स्कूटर की रेंज और कीमत के बारे में खुलासा किया गया है तो चलिए जान लेते हैं इस स्कूटर में क्या कुछ फीचर संभावित तौर पर ऑफर किए जा सकते हैं जान लेते हैं.

इस दिन लॉन्च होगा स्कूटर

Simple One Electric Scooter

कंपनी ने बताया कि वह इसी साल 23 मई को अपने अपकमिंग स्कूटर को लॉन्च करने वाली है. इसमें दमदार रेंज के साथ कई स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. बता दें कंपनी इस स्कूटर को अब कॉमर्शियल तौर पर पेश करने जा रही है क्यूंकि ये स्कूटर साल 2021 में ही कंपनी के द्वारा पेश किया गया था. उस समय इसकी बुकिंक राशि मात्र 1947 रुपये तय की गई थी. अब एक बार फिर ये स्कूटर अपने नए स्वरूप के साथ सड़कों पर फर्राटे भरने के लिए तैयार है.

ये है स्कूटर की खासियत

Simple One Electric Scooter

Simple One Electric Scooter में 236 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है. इसमें दो स्वैपेबल बैटरी के ऑप्शन ग्राहकों को दिए गए हैं. जिनके सहारे तकरीबन 300 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है. ये इलेक्ट्रिक अवतार वाला स्कूटर 11 ब्रेक हॉर्स पावर के 72 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है. इसमें 8.5 किलोवॉट की बैटरी का यूज किया गया है. ये स्कूटर कंपनी के दावे के मुताबिक महज 2.77 सेकंड में 0 से 40 तक गति पकड़ लेता है. इसकी टॉप स्पीड भी कमाल की है. इसको टॉप स्पीड में करीब 105 किमी तक चलाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें : Yamaha Aerox 155 vs Aprilia SXR 160 में कौन है इंजन और माइलेज के मामले में दमदार, जानें किसपर आएगा लड़कों का दिल

कीमत और उपलब्धता

कहने को ये स्कूटर पहले से ही बाजार में उपलब्ध है हालांकि अब कंपनी इसे कॉमर्शियल तौर पर पेश करने वाली है तो इसकी कीमतों में भी अंतर देखने को मिलेगा. बता दें कि कंपनी ने स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1 लाख 10 हजार व एक्सट्रा रेंज वेरिएंट की कीमत 1 लाख 45 हजार रुपये तय की है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला हीरो के विदा 1 और बजाज के चेतक के साथ ही ओला इलेक्ट्रिक एस1 से एयर से सीधे तौर पर होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version