Site icon Bloggistan

Yamaha Aerox 155 vs Aprilia SXR 160 में कौन है इंजन और माइलेज के मामले में दमदार, जानें किसपर आएगा लड़कों का दिल

Yamaha Aerox 155 vs Aprilia SXR 160

Yamaha Aerox 155 vs Aprilia SXR 160

Yamaha Aerox 155 Vs Aprilia SXR 160 : क्या आप भी किसी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं, जो शानदार लुक के साथ साथ धांसू माइलेज ऑफर करती है. अगर आपका जवाब हां में है, तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं. आज हम आपको इस खबर में 2 शानदार स्कूटर के बारे में बताएंगे, जिसके दीवाने लड़कियों को छोड़ लड़के के भी हैं. दरअसल, हम जिस स्कूटर की बात कर रहे हैं, उनका नाम Yamaha Aerox 155 vs Aprilia SXR 160 है. कम्पनी ने इसे शानदार फीचर्स और कातिलाना लुक के साथ मार्केट में पेश किया है. इसमें धांसू इंजन का भी इस्तेमाल किया गया है.

Yamaha Aerox 155 vs Aprilia SXR 160

Yamaha Aerox 155 Vs Aprilia SXR 160 : इंजन

एयरोक्स 155 अपनी कंपनी का एक प्रीमियम स्कूटर है जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है, कंपनी ने इसे दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. यामाहा ने इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन का इस्तेमाल किया है, जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित एक ब्लू कोर इंजन है. इसका इंजन 15 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

जबकि, Aprilia SXR 160 में कम्पनी ने 160cc इंजन का इस्तेमाल किया है, जो 10.9 पीएस की पावर और 11.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक दिया गया है. वहीं, बात करें इस्केक ब्रेकिंग सिस्टम कि तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक मौजूद है.

ये भी पढ़ें : Best Scooty for Girls : लड़कियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं ये 5 स्कूटी, जबरदस्त रेंज और लुक से जीत रहीं सबका दिल,देखें पूरी लिस्ट

Yamaha Aerox 155 Vs Aprilia SXR 160 : माइलेज

यामाहा एयरोक्स 155 की माइलेज की बात करें, तो बता दें इसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. वहीं, Aprilia SXR 160 स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 47 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है.

कीमत

बात करें इन दोनों स्कूटर की कीमत के बारे में तो आपकी जानकारी के बता दें, कम्पनी ने यामाहा एयरोक्स 155 को 1.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया हज, वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.30 लाख रुपये तय की गई है. जबकि, SXR 160 को 1.27 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश की गई है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version