Site icon Bloggistan

Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने Alto K10 Xtra Edition से उठाया पर्दा, जल्द ही भारत में होगी लॉन्च, पढ़े डिटेल

Maruti Alto K10

Maruti Suzuki Alto K10

Maruti Suzuki: वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने Alto K10 Xtra Edition से पर्दा उठा दिया है, जो जल्द ही भारत के सड़कों पर दौड़ लगाते दिखेगी. बता दें कि, इस नई कर में कई एडवांस फीचर्स दिए गए है जो इसे और भी खास बनाती है. यह स्टैंडर्ड K10 ka अपडेटेड वेरिएंट है, जिसे जल्द ही भारतीय ऑटो मार्केट में लॉन्च किया जायेगा.

Maruti Suzuki: कैसा है इसका लुक और फीचर्स

Alto K10 Xtra Edition स्टैंडर्ड K10 का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें कई सारे फीचर्स जैसे- मस्कुलर बोनट, हैलोजन हेडलैम्प्स, हेक्सागोनल हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट स्किड प्लेट्स और बम्पर-माउंटेड फॉग लैंप्स आदि मौजूद हैं.

इसके अलावा इसमें 7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल एयरबैग्स, एबीएस ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम जैसे फीचर्स भी मौजूद है. बात करें, इस कार के लुक के बारे में, तो बता दें कि, इसका लुक K 10 जैसा ही है. इसके अलावा इसमें बॉडी कलर डोर हैंडल, नारंगी रंग के ORVMs और डिजाइनर कवर के साथ स्टील व्हील हैं.

इंजन

Alto K10 Xtra Edition की इंजन की बात करें तो यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. साथ ही इसमें 1.0-लीटर के 10सी, पेट्रोल इंजन मौजूद है, जो 67hp की पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

ये भी पढ़ें: Car Shutdown Tips: अगर आप भी सर्दियों में कार बंद होने से हैं परेशान, तो स्टार्ट करने के लिए करें ये काम,पढ़ें

Exit mobile version