Site icon Bloggistan

Mahindra EV Festival: जल्द ही भारत में धमाल मचाने आ रही हैं महिंद्रा की ये नई इलेक्ट्रिक कारें, लुक देख हो जायेंगे दीवाने

Mahindra EV Festival

Mahindra EV Festival (Source-Twitter)

Mahindra EV Festival: महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप आय दिन घरेलू बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार गाडियां पेश करती रहती है. अब इसी लाइनअप में और नई इलेक्ट्रिक कार का नाम जुड़ गया है. बता दे कि Mahindra ने जिन इलेक्ट्रिक कारों को पिछले साल 15 अगस्त को यूके में शो किया था, अब उसे भारत में भी लाया जा रहा है.

ऐसे में अगर आप भी लंबे समय से इस कार का इंतजार कर रहे थे, तो अब यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. क्योंकि कम्पनी इस कार को 10 फरवरी 2023 को हैदराबाद में महिंद्रा ईवी फैशन फेस्टिवल (Mahindra EV Festival) में पेश करने वाली है.

Mahindra EV Festival: भारत में पहली बार बोर्न इलेक्ट्रिक वाहन को किया जायेगा पेश

यह पहली बार होगा जब महिंद्रा के बोर्न इलेक्ट्रिक वाहन को भारत में लाया जा रहा है. कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को वेरिएंट – एक्सयूवी और बीई में पेश किया था. जिसमे पांच इलेक्ट्रिक एसयूवी XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09 वाहन शामिल हैं. बता दे कि यह नई SUVs इंग्लो ईवी (INGLO EV) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं.

Mahindra EV Festival: कंपनी ने 10,000 करोड़ का किया निवेश

आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि इन कारों को बनाने के लिए कंपनी ने 10 हजार करोड़ का निवेश किया है. बता दे कि इन पांच एसयूवी में पहले 4 एसयूवी को 2026 तक पेश किया जाएगा, जिनकी बिक्री भारत से शुरू होगी. वहीं कंपनी को इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की औद्योगिक प्रोत्साहन योजना के तहत प्लांट के लिए मंजूरी भी मिल चुकी हैं. अब कंपनी पुणे, महाराष्ट्र में एक नया प्लांट तैयार करेगी और इस प्लांट का उपयोग अपकमिंग बोर्न इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के लिए करेगी. बता दे कि ऑटोमेकर के अनुसार 2027 तक, कंपनी एक चौथाई से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बनाने में ही फोकस करेगी.

बीई ब्रांड के कार स्पोर्टी बोल्ड डिजाइन के होंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की लुक एक ही जैसा होगा. जिसे भविष्य के टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट किया जायेगा. जबकि बीई ब्रांड स्पोर्टी बोल्ड डिजाइन वाले इलेक्ट्रिक वाहन होंगे. बता दें कि इन इलेक्ट्रिक एसयूवी को INGLO EV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जायेगा.

हाल ही में महिंद्रा XUV400 हुई थी लॉन्च

आप सब इस बात से भली भांति अवगत होंगे कि महिंद्रा ने हाल ही में इसी प्लेटफॉर्म का अधारित XUV400 को दो वैरिएंट्स EC और EL में लॉन्च किया है. जिसमे 34.5 kWh और 39.4 kWh का बैटरी पैक है जो 148 बीएचपी और 310 एनएम जनरेट करने ने सक्षम है. वहीं यह कार 375 किमी और 456 किमी का रेंज देने में सक्षम है.

ये भी पढ़ें : Rider SR6 EV: जल्द ही भारत में इन बाइक्स को धूल चटाने आ रही हैं ये इलेक्ट्रिक बाइक, देखें शानदार फीचर्स

Exit mobile version