Site icon Bloggistan

KTM Duke: इंतजार हुआ खत्म, महज 4,499 रूपए में बुक करें नई ड्यूक, जानें क्या हैं खासियत

KTM Duke

KTM Duke (google)

KTM Duke: आखिरकार भारतीय मार्केट में केटीएम ने अपनी ड्यूक सीरीज की बाइक्स 390 ड्यूक और 250 ड्यूक को लॉन्च कर ही दिया. इन बाइक की लंबे समय से लॉन्चिंग को लेकर चर्चा चल रही थी. हालाकि, इन्हें कई बार अलग-अलग जगह पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था. वहीं अब मार्केट में आम ग्राहकों के खरीद के लिए आसानी से उपलब्ध हैं. अपडेट केटीएम 250 ड्यूक की शुरुआती कीमत की बात करें तो, 2,39,000 रुपए एक्स शोरूम और 390 ड्यूक की कीमत 3,10,520 रुपए एक्स शोरूम है.

KTM Duke (google)

KTM 390 Duke की खासियत

कंपनी ने अपनी इन दोनों बाइक्स में कई बड़े बदलाव भी किए हैं. लेकिन इन्हें पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था अब भारतीय मार्केट में उतारा गया है. बता दें कि, केटीएम 390 ड्यूक में कंपनी ने 398 सीसी की क्षमता वाला सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन जोड़ा है. जो 46 पीएस की पावर और 39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

ये भी पढ़े: बीबी को गिफ्ट करनी है कार,तो जल्दी बुक करें इंडिया की नंबर-1 Electric Car,सिर्फ इतने रुपए में

• इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ 5 इंच का टीएफटी स्क्रीन भी दिया गया है.

• पिछले मॉडल की तुलना में इस मॉडल में इंजन आउटपुट 2.5पीएस और टॉर्क 2 एनएम कंपनी ने बढ़ाया है.

• 2.4 सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार

• इसकी टॉप स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटा की है.

• 172 किलो वजन क्षमता, 151 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस और 13.5 लीटर की फ्यूल टैंक से जोड़ा है.

KTM 250 Duke पर एक नजर डालें

अगर थर्ड जनरेशन केटीएम 250 ड्यूक की बात करें तो कंपनी ने एक स्लिपर क्लच, किविकसिफ्टर+, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5 इंच का एलसीडी डिस्पले, राइड बाय वायर, 820 मिनी ऊंची सीट के साथ 800 में सीट हाइट और एक बड़ा और एयरबॉक्स, दो नए कलर ऑप्शन के साथ सी टाइप चार्जिंग पोर्ट भी दिया है. इसके अलावा कंपनी इस बाइक को डिजाइन और लोक में काफी अपडेट किया है.

दोनों बाइक्स की बुकिंग और डिलीवरी

कंपनी की इन दोनों भाई को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट या फिर अधिकृत लीडरशिप के माध्यम से बुक कर सकता है. इसके लिए ग्राहकों को बुकिंग के तौर पर 4,499 रुपए जमा करना होगा. वही डिलीवरी को लेकर जानकारी दी गई है कि, आने कुछ दिनों में इनकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version