Site icon Bloggistan

बीबी को गिफ्ट करनी है कार,तो जल्दी बुक करें इंडिया की नंबर-1 Electric Car,सिर्फ इतने रुपए में

Electric Car

Electric Car (google)

अब मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बिच टाटा मोटर्स (Tata motors) ने मार्केट में अपनी नई अपडेट टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) को उतारा है. हालांकि, कंपनी की ओर से इस कार के नए मॉडल के कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं किया गया है. उम्मीद लगाया जा रहा है कि, आने वाले 14 सितंबर को इस कार की कीमत का खुलासा कंपनी कर सकती है. अगर आप अपनी बीवी को कार गिफ्ट करने का प्लानिंग कर रहे हैं या फिर अपने लिए खरीदना चाहते हैं.. तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि इसकी बुकिंग शुरू हो गई है. आइए जानते है कितने रुपए में और कैसे बुक कर सकते हैं?

21 हजार रुपए की टोकन मनी से करें बुक

कंपनी की ओर से इसकी प्री-बुकिंग ऑथराइज्ड लीडरशिप पर शुरू कर दी गई है. अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 21,000 रुपए की टोकन मनी देनी होगी. वहीं कंपनी इस कार को 3 ड्रीम्स में सेल करेगी. जिन्हें क्रिएटिव एंपावर्ड और फीयरलेस नाम दिया गया है. इसके अलावा यह कार 2023 टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट रेंज पर 2 वेरिएंट आधारित होगी. जो लॉन्ग रेंज और मीडियम रेंज वेरिएंट में आएगी.

ये भी पढ़े: ₹6 हजार से भी कम कीमत पर घर ले जाएं Yamaha Aerox 155, जानें फीचर्स और पावरट्रेन

क्या कुछ हुआ बदलाव टाटा नेक्सॉन में?

अगर इसके एक्सटीरियर बात करें तो, फ्रंट में यानी सामने के लुक में काफी बदलाव किया गया है. जिससे फेसलिफ्ट मॉडल को एक काफी फ्रेस लोक में तैयार किया गया है. इस नई नेक्सॉन की डिजाइन काफी हद तक curvv एमपीवी मिल रही हैं. जो आने वाले कुछ समय में भारतीय मार्केट में देखी जा सकती है. इसमें LED डे टाइम रनिंग लाइट नए डिजाइन से लैस Aलॉय व्हील और एक सेट ऑफ फ्रंट ग्रिल के अलावा ब्रांड न्यू फ्रंट और रियर बंपर दिया गया है.

इन खूबियों से है लैस

कंपनी ने अपने लेटेस्ट फैसिलिटी इलेक्ट्रिक में सनरूफ, 9 स्पीकर ऑडियो, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, वेंटीलेटर फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, ऑटो होल्ड फंक्शन और EPF,ESC जैसे कई फीचर्स दिया हुआ है. जिसका मार्केट में उपलब्ध Mahindra XUV 400 जैसी अन्य कई कारों से मुकाबला होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version