Site icon Bloggistan

Hyundai Venue Launch : जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रही है हुंडई की ये नई कार, देखें नई फीचर्स

ADAS Cars

Hyundai Venue (Source-Hyundai Motor)

Hyundai Venue Launch : हुंडई ने पिछले साल जून में अपनी वेन्यू एसयूवी को (Hyundai Venue Facelift) घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. जिसे कंपनी ने अपडेट कर नए अवतार में पेश किया है. हुंडई ने इस कार में कई नए नए फीचर्स एड किए हैं. साथ ही इस बार कम्पनी ने इसे डीजल वेरिएंट में भी पेश किया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार का नया इंजन क्रेटा एसयूवी को टक्कर देने में सक्षम होगी. इन बदलावों के साथ कम्पनी ने कार की कीमत में भी इजाफा किया है.

Hyundai Venue Launch (Source-Google)

नई हुंडई वेन्यू की शुरुआती कीमत अब 7.68 लाख रुपये हो गई है वहीं टॉप मॉडल की कीमत 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है. बता दें कि इसका मुकाबला Maruti Brezza, Tata Nexon, Mahindra XUV300, Nissan Magnite और Renault Kiger के साथ होगा.

Hyundai Venue Launch : इंजन

लीक हुए कागज़ात के अनुसार, इस कार में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन मिलता है जो 113bhp का पावर प्रोड्यूस करेगा. साथ ही यह कार आपको S+, SX और SX (O) के तीन वेरीएंट्स में ऑफ़र की जाएगी. इसमें छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा जाएगा. बता दे कि वेन्यू और क्रेटा दोनों के लिए एक जैसे 1.5-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो RDE उत्सर्जन नियमों के अनुरूप है.

पेट्रोल इंजन में कोई परिवर्तन नहीं

बता दे कि इस नए अपडेट में पेट्रोल इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस कार में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है और जो 83 PS और 114 NM पीक जनरेट करने में सक्षम है. वहीं इस कार में 1.0 लीटर का इंजन का भी ऑप्शन मिलता है जो 120 पीएस और 172 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है.

फीचर्स

अगर बात करें इस कार की फीचर्स के बारे में तो कम्पनी ने इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, कोनेदार लैम्प्स, एलईडी डीआरएल्स और साइड एयरबैग्स जैसे फ़ीचर्स दिए हैं. इसके अलावा इसमें पीछे रेक्लिनिंग सीट्स और कपहोल्डर्स के साथ आर्मरेस्ट जैसे फ़ीचर्स ऑफ़र किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : Renault Kwid Launch: रेनॉल्ट क्विड की कीमत में बड़ी कटौती,₹4.69 लाख में नए फिचर्स के साथ हुई लॉन्च,जानें डिटेल

Exit mobile version