Site icon Bloggistan

Hyundai Creta: अरे वाह! केवल 6.5 रुपए में मिल रही 14 लाख की ये शानदार कार, यहां से करनी होगी बुकिंग, जानें

Hyundai Ai3

Hyundai: सांकेतिक तस्वीर

Hyundai Creta: क्या आप भी Hyundai Creta को अपने घर के आगे खड़ी करने का सपना देख रहें हैं? लेकिन कम बजट के कारण अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो अब आप बजट की चिंता छोड़ दें, क्योंकि अब आप इस चमचमाती कार को 6.5 लाख में खरीद कर अपने घर ला सकते हैं.

Hyundai 14 CRDi S Plus (Google)

अब आप सोच रहें होंगे कि, इतनी महंगी कार इतनी कम कीमत में कैसे मिल रही है? बता दें कि, हुंडई क्रेटा के डीजल 1.4 S Plus वेरिएंट की कीमत 14.95 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. ऐसे में अगर आप भी सस्ते कीमत में इस कार को खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ ऑप्शन को ध्यान से पढ़कर इस मॉडल को खरीद सकते हैं.

आज हम आपको एक शानदार ऑफर के बारे में बताएंगे. जिसमें आप Hyundai Creta 1.4 S Plus वेरिएंट को केवल 6.5 लाख रुपये में खरीद सकते हैं. अब आप समझ ही गए होंगे कि 15 लाख की गाड़ी इतने सस्ते दामों में मिल रही है, जरूर यह सैकेंड हैंड होगी. जी हां! आप बिलकुल सही सोच रहे हैं. Hyundai Creta का सैकेंड हैंड मॉडल आप केवल 7 लाख से कम में खरीद सकते हैं.

Hyundai Creta: OLX Offer

अभी सैकेंड हैंड गाड़ियों पर धमकेदर सेल चल रही है. ऐसे में आप भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. बता दें कि, ओएलएक्स हुंडई क्रेटा का 1.4 CRDi S Plus (Hyundai 1.4 CRDi S Plus) वेरिएंट 6,90,000 रुपये में बेच रहा है. यह गाड़ी 2017 मॉडल का है जो रोहिणी में मौजूद है. यह डीजल वेरिएंट अब तक 67000 किलोमीटर तक चल चुका है.

Carwale Offer

गाड़ियों की वेबसाइट Carwale पर हुंडई क्रेटा की डीजल वेरिएंट पर धमाकेदार ऑफर चल रहा है. बता दें कि, यह कार आपको इस वेबसाइट पर 6.94 लाख रुपये में उपलब्ध है. जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं. यह हुंडई क्रेटा का Dec 2015 का मॉडल है. जो 70,000 किलोमीटर तक चल चुकी है. यह कार गाजियाबाद एरिया में मौजूद है जिसे आप आप इएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं.

CarDekho offer

कार बेचने वाली वेबसाइट CarDekho पर हुंडई क्रेटा 1.4 S Plus वेरिएंट 6.50 लाख रुपये में उपलब्ध है. यह 2015 मॉडल गाड़ी अभी तक 50723 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. जिसे आप वेबसाइट से खरीद सकते हैं साथ ही इस कार को आप इएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Tata Motors: टाटा ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, 1 फरवरी से इन गाड़ियों के दाम में होगा इजाफा, जानें

Exit mobile version