Site icon Bloggistan

Hyundai Cars : अरे गजब! हुंडई ने अपने कारों पर दिया 1.5 लाख तक का छूट,जल्दी उठाए इसका फायदा, कहीं देर न हो जाएं

Hyundai Ai3

Hyundai: सांकेतिक तस्वीर

Hyundai Offers India: Automobile company हुंडई अपने शानदार कारों के लिए जाना जाता है. इसी बीच हुंडई अपने कारों पर शानदार ऑफर दे रही है. अगर आप भी कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप न्यू ईयर से पहले हुंडई कार खरीदकर 1.5 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं क्योंकि हुंडई लाया है अपने ग्राहकों के लिए बंपर ऑफर जिसका फायदा आप जल्दी उठाए कहीं देर हो गया तो इतना अच्छा ऑफर से आप चूक सकते है .

कंपनी ने Kona Electric SUV, ग्रैंड i10 NIOS, ऑरा और i20 पर डिस्काउंट ऑफर निकाला है.आपको बता दे कि साउथ कोरियाई कार कंपनी एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और कॉर्पोरेट बेनिफिट के जरिए आपने नए ग्राहकों को बेनिफिट देगी. आइए जानते हैं, कौन सी कार खरीदने पर कितनी बचत होगी.


Hyundai Grand i10 NIOS

हुंडई की ये शानदार हैचबैक कार खरीदने पर आपको कुल 63,000 रुपए की छूट मिल सकते हैं. 1.0 लीटर वर्जन पर 50,000 का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. इस बीच सेडान के दो पेट्रोल वर्जन पर 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.इसके अलावा CNG वर्जन खरीदने पर 25,000 का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, 1.2 लीटर वर्जन खरीदने पर 20,000 रुपए की छूट का फायदा उठा सकते हैं.


Hyundai i20

इस कार (Hyundai i20)के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट खरीदने पर कुल 30,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है. हालांकि, ये बेनिफिट हैचबैक के केवल मिड-स्पेक Magna और Sportz ट्रिम पर ही मिलेंगे. मिली जानकारी हुंडई अगले साल आई20 के डीजल वेरिएंट को बंद करने वाली है इसलिए यह डीजल वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका है.

Hyundai Aura

हुंडई ऑरा एक जबरदस्त सेडान कार है, जिसपर कंपनी 43,000 रुपए तक का डिस्काउंट पेश कर रही है. इसमें 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट (CNG वर्जन), 10,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस (1.2 लीटर और CNG) और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. इस बीच सेडान के दो पेट्रोल वर्जन पर 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-  Instagram Hacked: Kia India को लगा बड़ा झटका, एक बार फिर हुआ साइबर अटैकर्स का शिकार, वायरल हुआ हैकर्स का वीडियो

Exit mobile version