Site icon Bloggistan

Hero Electric AI 29 scooter: जल्द ही Hero का ये स्कूटर मचाने आ रहा है धमाल, जानें कीमत और फीचर्स

Hero Electric AI 29 Scooter

Hero Electric AI 29 Scooter (Source-bikewale)

Hero Electric AI 29 scooter: Hero ऑटो इंडस्ट्री की एक बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी है. जो अपने बेहतरीन डिजाइन और मजबूत गाड़ियों के लिए जाना जाता है. हीरो ने अबतक कई दमदार बाइक और स्कूटर को लॉन्च किया है, जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया है. इतना ही नहीं हीरो अपने कस्टमर का हर छोटी सी छोटी जरूरतों का ख्याल रखता है.

Hero Electric AI 29 Scooter (Source-bikewale)

यही कारण है कि, मार्केट में हीरो की गाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. जैसा कि आपको पता होगा की हीरो ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 को लॉन्च करके इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के सेक्टर में कदम रखी थी. अब इसी लाइनअप में हीरो एक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है. इस नई स्कूटर का नाम Hero Electric AI 29 है, जिसे जल्द ही भारत के सड़कों पर देखा जायेगा.

Hero Electric AI 29 Scooter : रेंज, डिजाइनिंग और बैटरी

हीरो की यह दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी, जिसमें पहली स्कूटर से ज्यादा बदलाव किए जाने की उम्मीद है. साथ ही इसमें कई एडवांस फीचर्स भी एड किए जायेंगे. बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 729AH की लीथियम आयन बैटरी दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 80 KM की दूरी तय करने में सक्षम होगी.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में करीब 4 से 5 घंटे का वक्त लग सकता है. वहीं इसकी डिजाइनिंग की बात की जाए तो ये अपनी पहली वेरिएंट vida V1 से थोड़ा डिफरेंट होने वाली है. मगर इसे काफी दमदार और आकर्षक लुक दिया गया है.वही इसकी टॉप स्पीड की बात की तो इसमें आपको 55km/hr की टॉप स्पीड होने की उम्मीद लगाई जा रही है. हालंकि, इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

Electric Scooter की कीमत

अगर बात इस अपकमिंग स्कूटर की कीमत के बारे में करें तो लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजारों में लगभर 88,000 रुपए तक लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि ग्राहक इस शानदार स्कूटर का इंतजार कर रहे हैं, ऐसे में देखना यह यह कि इसे भारत के सड़को पर कब उतारा जाएगा.

ये भी पढ़ें: PURE EV ecoDryft : 135 KM रेंज के साथ मार्केट के धमाल मचा रही है ये शानदार EV बाइक, लुक ने ग्राहकों को बनाया दीवाना

Exit mobile version