Site icon Bloggistan

Electric Scooter: अब स्कूटर कंपनियों की उड़ेगी नींद, Ola S1 और S1 Air के नए वेरिएंट्स की हुई एंट्री, देखें कीमत

Electric Scooter

Ola S1 Electric Scooter (Image-Ola)

OLa S1 New Variant launched: ओला इलेक्ट्रिक ने भारतीय बाजार में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 नए वेरिएंट Ola S1 और Ola S1 Air को लॉन्च कर दिया है. नए एंट्री-लेवल Ola S1 Electric Scooter की कीमत 99,999 रुपये तय की गई है, जो 2kWh का बैटरी पैक के साथ आती है. बता दे यह नया वेरिएंट सिंगल चार्ज में 91 किमी की रेंज देगी. नए Ola S1 Electric Scooter की Top Speed 116 किमी प्रति घंटा होगी, जिसे चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगेगा.

Ola S1 Electric Scooter (Image-Ola)

वही भारतीय बाजार में इस नई ओला S1 एयर (Ola S1 Air) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 84,999 रुपये है, जो 2kWh का बैटरी पैक के साथ आती है. यह नया ओला S1 Air एक बार चार्ज होने पर 181 km का रेंज देगी, वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड 116 kmph है. बता दे कि ओला एस1 प्रो की कीमत 1,27,999 रुपये है.

Electric Scooter: इन रंगों में होगा उपलब्ध

कंपनी ने ओला की नई S1 वेरिएंट को 11 रंगों– Gerua, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, पोर्सलीन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर और नियो मिंट में उपलब्ध कराया है. बता दे कि इसका वजन S1 प्रो की तुलना में कम है.

कब तक होगी इसकी डिलीवरी चालू

ओला के इस नए वेरिएंट की खरीदारी के लिए तुरंत विंडो खोल दी गई है. जबकि इसकी डिलीवरी 2-3 मार्च 2023 से शुरू होने की उम्मीद है. बता दे कि, ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने 25,000 यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था, जिसे इस वर्ष का बेस्ट परमॉर्मेंस लिस्ट में दर्ज किया गया है. वही, ओला के चीफ फाइनेंस ऑफिसर जी. आर. अरुण कुमार के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2024 तक ग्राहकों को अपना पहला 4 व्हीलर गाड़ी देने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें : Hyundai-Tata Car: कम कीमत में हुंडई और टाटा की इस कार ने मचाया गदर, जानें खासियत

Exit mobile version