Site icon Bloggistan

E-Sprinto Amery : मार्केट में गर्दा उड़ने आ गया ई-स्प्रिंटों अमेरी इलेक्ट्रिक स्कूटर, शानदार फीचर्स देख खुश हो जायेगा दिल

E-Sprinto Amery

E-Sprinto Amery

E-Sprinto Amery : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मेन्यूफेक्चरर ई-स्प्रिंटों ने अपने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर अमेरी (E-Sprinto Amery) को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. जिसकी शुरआती कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है. बता दें, यह कीमत केवल 100 बुकिंग के लिए ही रखी गई है. ऐसे में अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं तो नजदीकी डीलर के पास जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा इसके लुक को कुछ हटकर डिजाइन किया गया है, जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगता है. वहीं, इसमें शानदार रेंज भी ऑफर किया गया है.

E-Sprinto Amery

E-Sprinto Amery : फीचर्स

बात करें इसमें मौजूद फीचर्स के बारे में तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें कंपनी ने एक से बढ़कर एक फीचर्स का इस्तेमाल किया है. जिसमें एक डिजिटल डिस्प्ले, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट कंट्रोल लॉक, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट फंड माय व्हीकल ऐप जैसे फीचर्स मौजूद है. सेफ्टी के लिए इसके अगले पहिये में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें : Mini Cooper EV : शानदार लुक और फीचर्स के साथ मार्केट में धुआं उड़ाने आ रही छोटू इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगी 400Km

E-Sprinto Amery : बैटरी और रेंज

बात करें इसमें मौजूद बैटरी पैक के बारे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसमें 60V 50AH लिथियम आयन NMC बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो सिंगल पर 140 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम है. यह स्कूटर सिर्फ 6 सेकंड में 0-40 किमी/घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 65 किमी/घंटे है. और इसे फुल चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है.

इन स्कूटर्स से होगा मुकाबला

ई-स्प्रिंटों अमेरी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का मुकाबला मौजूद हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, एम्पेयर मैग्नस, बाउंस इंफिनिटी जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होने वाला है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version