Site icon Bloggistan

Car Buying Tips: नई कार खरीदने की कर रहें है प्लानिंग, ऐसे बचाएं पैसे, फॉलो करें ये टिप्स

Car Buying Tips

Car Buying Tips

Car Buying Tips: जब आप मार्केट में नई कार खरीदने के लिए जाते हैं, तो सोचते हैं कि थोड़े पैसे कैसे बचा लें. या फिर आपको डिस्काउंट मिल जाए. अगर आप कुछ बातों का ख्याल रखेंगे तो आप पैसों की बचत बड़े आराम से कर सकते हैं. वैसे तो जब आप कार खरीदने जाते हैं तो डीलर आपको बताता है कि आपके रुपये इस कार में पहले की बच रहे हैं. लेकिन अगर इस आर्टिकल में दिए गए टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा बचत(Car Buying Tips) कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो टिप्स.

Car Buying Tips
  1. जब भी आप कार खरीदने के लिए जाएं तो इस बात का हमेशा ख्याल रखें की आप कौन सी कार खरीदने जा रहे हैं.उस कार के बारे में ऑनलाइन रिसर्च कर लें. उस कार में कितना ऑफर चल रहा है इस बात का पता लगाएं. इस बात का पता लगाएं कि आप जिस कार को खरीद रहें क्या कंपनी आपको कोई ऑफर दें रही है. अगर उस कार पर ऑफर चल रहा है तो आप डीलरशिप से उस ऑफर पर छूट जरूर लें.

2. जब आप नई कार लेते हैं तो उसमें कई तरह की एक्सेसरीज होती हैं. कई तरह की एक्सेसरीज पैकेज डीलरशिप की तरफ से दी जाती हैं.डीलरशिप की तरफ से मिली एक्सेसरीज काफी महंगी होती हैं.अगर आप डीलरशिप की बजाए आफ्टरमार्केट कार से ये एक्सेसरीज लेते हैं तो उसका खर्च कम आएगा.इससे आपकी काफी बचत हो सकती है.

3. जब आप कार लेने जाते हैं तो उसमें कई तरह के ऑन रोड प्राइस शामिल होते हैं. डीलरशिप एक्सटेंडेड वारंटी के नाम पर भी कई हजार रुपए तक ले लेती है. अगर आपको कार पर एक्सटेंडेड वारंटी नहीं चाहिए तो आप उसका पैसा कार की ऑनरोड कीमत में कम करवा सकते हैं

ये भी पढ़ें : ATTO 3: भारत में 521 km रेंज के साथ इस धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी हुई शुरू, लुक देख बन जायेंगे दीवाने

Exit mobile version