Site icon Bloggistan

Car Buy Tips: बजट है कम फिर भी चाहिए महंगी कार, तो जरूर फॉलो करें ये ट्रिक, बन जाएगा काम

Car Buy Tips: आज कार खरीदना हर किसी का सपना होता है. उसके पास अपनी खुद का एक निजी कार हो. लेकिन कुछ लोग कार खरीदते समय ऐसी कुछ गलतियां कर देते हैं कि उसका हर्जाना उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है. अगर आप भी कार खरीदने जा रहे हैं तो आपको भी कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. तो आज हम ऐसे ही कुछ तरीके और ट्रिक के बारे में जाने वाले हैं. जिसे फॉलो कर आप कीमत के साथ-साथ एक बेस्ट कर खरीद सकते हैं.

Car Buying Tips

किराए पर कार ले फिर उसे खरीद लें

कुछ कार कंपनियां इस तरह की सुविधा अपने ग्राहकों के लिए ऑफर करती है, जो किसी भी कार को लेने से पहले एक बेहतर विकल्प हो सकता है. ऐसे में अगर आप कोई महंगी कर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आप सबसे पहले उसे कंपनी द्वारा दी जा रहे सुविधा को लेकर किराए पर कर को कुछ दिन चलाएं और बाद में उसे खरीद सकते हैं.

पूरे पैसे न देकर कुछ पैसे पर ही खरीदें कार

अक्सर लोग लोन लेकर कार खरीदने हैं जो एक सही तरीका होता है. जिसे आज हर एक व्यक्ति कार लेने से पहले इस तरीके को फॉलो करता है. लोन के जरिए अक्सर लोग महंगी से महंगी कीमत वाली गाड़ियां खरीद लेते हैं उस गाड़ी का कीमत चुकाते के लिए बैंक से लोन लेते हैं. और आप भी लोन लेकर कार्य खरीद सकते हैं लेकिन नियम के अनुसार किस्तों को चुकाना पड़ेगा.

डीलर से सीधा संपर्क पर होगा काफी फायदा

अगर आपके पास पहले से कोई पुरानी कार मौजूद है, तो आप नई कार की खरीदारी करते समय कुछ पुरानी कार का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. क्योंकि पुरानी कर की कीमत नई कार खरीदते समय डीलर से बात करने के बाद पैसे कट जाते हैं इसके बाद आपको नई कार की कीमत के लिए काफी छूट मिल जाती है.

ये भी पढ़े : जबरदस्त रेंज और कातिलाना लुक से मार्केट में बवाल मचाने आ रही Tata Punch EV, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

नीलामी भी एक अच्छा विकल्प

कारों (Car) की नीलामी में कार्य खरीदना एक अच्छा विकल्प है, खासकर जब आप एक अच्छा सौदा खरीदने जाते हैं और नीलामी के दौरान आपको लगता है कि, वह कार आपके लिए बेस्ट है और कीमत भी काम है तो उसे जांच पड़ताल कर आप आसानी से खरीद सकते हैं.

महंगी कार खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

सबसे पहले आप जिस कार (Car) को चुन रहे हैं. उस कार के बजट के बारे में जान ले और दूसरी बात उस कार का कंडीशन क्या है मॉडल क्या है और उसमें छिपी हुई कमियां क्या है अगर इन सब की जानकारी हो तभी हाथ को आगे बढ़ाएं. तीसरी बात जब भी कार खरीदने जाए तो धैर्य पूर्वक विचार करें थोड़ा समय ले और तब एक अच्छी सलाह लें वरना आप घाटे में जा सकते हैं और आपका पैसा भी डूब सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version