Site icon Bloggistan

Youtube ने मोनेटाइजेशन के नए नियमों का किया ऐलान,शॉर्ट्स बनाकर कर सकेंगे ताबड़तोड़ कमाई

YouTube

Youtube

Youtube Update 2023 : यूट्यूब पैसे कमाने के लिए अपने करोड़ों यूजर्स को नए नए मौके देता है और अपडेट लाता रहता है. अब एक बार फिर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए youtube पैसा कमाने की खुशखबरी लेकर आया है. जी हां अब कंटेंट क्रिएटर्स यूट्यूब शार्ट (Youtube Shorts) के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा जाएंगे. आइए इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं.

you tube

गूगल ने की घोषणा

कंटेंट क्रिएटर्स को खुशखबरी देते हुए गूगल ने जानकारी दी है और कहा कि 1 फरवरी के बाद से कंटेंट क्रिएटर्स यूट्यूब शार्ट वीडियो डालकर ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं. यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए यूट्यूब की पॉलिसी के अनुसार 1000 हजार सब्सक्राइबर 4000 घंटे का वाचिंग टाइम चाहिए होता है लेकिन शॉट वीडियो के लिए यूट्यूब के नियम कुछ अलग हैं.

मोनेटाइजेशन के लिए करना होगा ये काम

शार्ट वीडियो से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब के साथ एक कांटेक्ट साइन करना होगा इसमें बताना होगा कि आप यूट्यूब जरिए पैसा कमाना चाहते हैं. सबसे पहले हम आपको ये बता दें कि शार्ट वीडियो से अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने शॉर्ट्स को मोनेटाइज करने के लिए यूट्यूब का शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन मॉड्यूल एक्सेप्ट करना होगा.

Youtube

ध्यान रखें इसके लिए आपको 1 फरवरी से 10 जुलाई 2023 तक का टाइम मिलेगा. अगर आप यूट्यूब के नए पार्टनर प्रोग्राम को एक्सेप्ट करते हैं. तो उसके बाद कमाई करने के लिए कंटेंट क्रिएटर के शॉर्ट्स पर पिछले 90 दिनों में 10 मिलीयन (1 करोड़ व्यूज) होने चाहिए. तभी शॉर्ट्स मोनेटाइज होंगे. ध्यान रखें, शॉर्ट्स की व्यूअरशिप को 4000 घंटे के वाच आवर में नहीं जोड़ा जाएगा. अगर आप 10 जुलाई 2023 से पहले YPP को स्वीकार नहीं करत तो आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से हटा दिया जाएगा. इसलिए अगर आप यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर हैं तो हो जाए शुरू और कमाएं खूब मोटा पैसा.

ये भी पढ़ें : Twitter पर फिर होगा एक बड़ा बदलाव,Elon Musk किया ये ऐलान ,पढ़ें

Exit mobile version