Site icon Bloggistan

youtube ad Stop Trics: यूट्यूब एड्स से आ चुके हैं तंग, तो तुरंत कर दें ये सेटिंग, नहीं आएगा कोई भी एड, पढ़ें डिटेल

youtube ads Stop Trick

youtube ads Stop Trick

youtube ad Stop Trics: दुनिया के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म यूट्यूब का इस्तेमाल करोड़ों लोगों के द्वारा किया जाता है. इस प्लैटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट उपलब्ध है लेकिन जब हम वीडियो कंज्यूम कर रहे होते हैं तो एड्स की दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण यूजर काफी निऱाश हो जाते हैं. बिना एड्स के वीडियो देखने के यूजर्स के पास कुछ ही विकल्प हैं. जैसे कि उतने टाइम इंतजार करे जब तक कि स्किप बटन न आ जाए. इसके अलावा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेकर इससे मुक्ति पाई जा सकती है. हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाले हैं. जिसके जरिए आप एड्स को फ्री में रोक सकेंगे और बिना किसी डिस्ट्रब के वीडियो का मजा ले सकेंगे तो चलिए फिर जान लेते हैं इस कमाल की ट्रिक के बारे में.

ऐसे करें सेटिंग के सेट-अप

ये भी पढ़ेंYoutube Stories: जल्द हटेगा स्टोरी वाला ऑप्शन, अब नहीं ले सकेंगे मजा,पढ़ें क्या है पूरा मामला

इसके बाद हमारे सामने तीन ऑप्शन खुलकर आते हैं. जिनमें पहला Inappropriate, दूसरा Repetitive जबकि तीसरा ऑप्शन Irrelevant का आता है. इनमें से हमें Irrelevant वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. इसके अलावा भी आप किसी दूसरे विकल्प पर क्लिक कर सकते हैं.

youtube ad Stop Trics

चौथे स्टेप में आपको Send वाले ऑप्शन पर क्लिकल कर देना है. बस सेटिंग कंप्लीट हो चुकी है. जिस भी एड पर आपने यह सेटिंग की होगी. वह एड दोबारा आपको वीडियो देखते समय दिखाई नहीं देगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version