Site icon Bloggistan

Xiaomi: गजब का है ये Air Purifier जहरीली हवा को खींच लंग्स को रखता है फिट

Xiaomi Purifier

#image_title

Air Purifier: भारत की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा हो गया है सर्दियों में प्रदूषण स्तर काफी बढ़ जाता है दिल्ली की सड़कों पर तो अब खुली हवा में सांस लेना काफी दूभर सा हो गया है ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत अस्थमा के मरीजों को होती है जिससे निपटारा पाने के लिए हम अपने घरों में एयर प्यूरीफायर लगाते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही एयर प्यूरीफायर के बारे में बताएंगे जो काफी सस्ता और किफायती है.

ये है खासियत (this is the specialty)

ये एयर प्यूरीफायर एमआई द्वारा बनाया गया है जिसमें आपको हेपा सेंटर भी मिल जाता है खास बात यह है कि इस एयर प्यूरीफायर में आपको हेपा फिल्टर के साथ दो अन्य फिल्टर भी मिल जाएंगे ये दो अन्य फिल्टर मिलकर थ्री लेयर प्रोडक्शन बनाते हैं जिससे कि हानिकारक बैक्टीरिया, वायरस, स्मोंकिंंग पार्टिकल्स बॉडी के अंदर प्रवेश करने से बच जाते हैं वास्तव में 3 layer प्रोटेक्शन ग्राहकों को काफी लुभा रहा है.

कौनसा है यह एयर प्यूरीफायर (Which is this air purifier)

इस डिवाइस का नाम Mi AC-m6-SC With HEPA Filter, Smart App & Voice Control Portable Room Air Purifier हैं इस वेलफेयर को आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से परचेस कर सकते हैं इसे एयर प्यूरीफायर की कीमत 12999 है हालांकि इस एयर प्यूरीफायर को खरीदने पर कंपनी 26% का डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है कंपनी द्वारा 26% का डिस्काउंट ऑफर देने के बाद ये एयर प्यूरीफायर आपको सिर्फ 9499 में मिल जाता है सर्दियों के
इस डिमांडिंंग सीजन में इससे सस्ता एयर प्यूरीफायर आपको कहीं नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें- Theft Smartphone: फोन चोरी होने पर मत घबराइऐ ये ऐप ढूंढ लेंगे आपका स्मार्टफोन

Exit mobile version