Site icon Bloggistan

Xiaomi Redmi Pad 2: बड़ी डिस्प्ले और 8,000 MAh की दमदार बैटरी के साथ आता है ये टैबलेट,जानें कीमत और फीचर्स

Xiaomi Redmi Pad 2

Xiaomi Redmi Pad 2

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी के द्वारा पिछले साल Redmi Pad के साथ एंड्रॉइड सेगमेंट में एंट्री की गई थी. इस दौरान कंपनी ने Xiaomi Redmi Pad को पेश किया था. हालांकि अब खबर आई है कि कंपनी इस सीरीज में विस्तार करने के लिए इसके सक्सेसर के तौर पर एक और टैबलेट पर काम कर रही है. जो कि संभावित तौर पर Xiaomi Redmi Pad 2 है. इसके बारे में आधिकारिक तौर पर तो कोई अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन कुछ स्पेक्स की डिटेल लीक हो चुकी हैं, आइए इनके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

Xiaomi Redmi Pad 2 के स्पेसिफिकेशन की डिटेल

शाओमी के इस अपकमिंग टैबलेट में कथित तौर पर परफॉरमेंस के लिहाज से क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 दिए जाने की संभावना है. इसमें 10.95 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो कि 90 हर्टज के एलसीडी पैनल के साथ जुड़ी हुई होगी. बता दें विगत टैबलेट रेडमी 1 भी सेम प्रोसेसर के साथ आया है. यानी परफॉरमेंस के लिहाज से कंपनी इसमें कोई बदलाव नहीं करने वाली है. ये भी एंड्रॉइड के नए वर्जन के साथ प्री-लोडेड आएगा जो कि एंड्रॉइड 13 बताया गया है. इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें- 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ Redmi K60 Ultra जल्द देगा मार्केट में दस्तक,जानें क्या होंगे फीचर्स

शाओमी रेडमी पैड 2 कैमरा

इसमें फोटोग्राफी के लिए कंपनी रियर पैनल पर 8-मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर कर सकती है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें आपको 5-मेगापिक्सल वाला कैमरा दिया जाएगा. ध्यान देने वाली बात है कि विगत पैड 1 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था. इस बार कंपनी कैमरा के मामले में कंजूसी करती दिख रही है हालांकि ये कन्फर्म नहीं है.

कीमत और लॉन्च

फिलहाल इसके लॉन्च के बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं कहा है लेकिन माना जा रहा है आगामी कुछ महीनों में ही ये टैबलेट मार्केट में दस्तक दे सकता है, इसकी कीमतों की बात करें तो इस बारे में भी कुछ अपडेट नहीं है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version