Site icon Bloggistan

Xiaomi ने जबरदस्त फीचर के साथ फिटनेस बैंड किया लॉन्च, देखें पूरी डिटेल

Redmi Band 2 launched

image sours google

Redmi Band 2 launched: टेक कंपनी Xiaomi ने अपना फिटनेस बैंड रेडमी बैंड 2 लॉन्च कर दिया है. बैंड में 2 सप्ताह के बैटरी बैकअप का दावा किया है. फिटनेस ट्रैकर को 5ATM रेटिंग दी गई है. आइए आपको बैंड के फिचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं.

Redmi Band 2 Specifications

Redmi Band 2 में डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.47 इंच TFT LCD डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रेजॉलूशन 172 × 320 पिक्सल, डेनसिटी 247 PPI है. बैंड में 100 से ज्यादा प्रीसेट वॉच फेस दिए गए हैं. यूजर चाहें तो गैलरी से इमेज चुनकर भी वॉच फेस के तौर पर उपयोग सकते हैं.

image sours google

यूजर के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए बैंड में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सेंसर,ऑप्टिकल हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर,स्टेप्स सेंसर,स्लीप सेंसर आदि फिचर्स दिए गए हैं. बैंड में महिलाओं की सेहत के लिए भी कुछ फिचर्स दिए गए हैं. बैंड में 30 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड ट्रैक दिए गए हैं.ये बैंड 50 मीटर तक पानी में सुरक्षित रहता है.

Redmi Band 2 Price

Redmi Band 2 को फिलहाल जापान में लॉन्च किया गया है.इसकी कीमत ¥4,490(करीब 3,200 रुपये) में रखी गई है.भारत में अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है. जैसे यह भारत में लांच होगा जानकारी को अपडेट कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : Portronics ने अपना स्मार्ट कलर्ड पैड Ruffpad 15M किया लॉन्च,देखें फिचर्स और कीमत

Exit mobile version