Site icon Bloggistan

WhatsApp Update: एप्पल के इस वर्जन के Iphone को भूलकर भी ना खरीदें कभी, नहीं चलेगा व्हाट्सएप

WhatsApp Update

#image_title

WhatsApp Update: WhatsApp अपने कुछ यूजर्स के लिए एक बुरी खबर लेकर के आया है. कंपनी ने नई अपडेट की घोषणा करते हुए कहा है कि अगर कोई यूजर IPhone पर पुराना IOS वर्जन का उपयोग करता है तो उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप नहीं चल पाएगा.

WhatsApp ने की ये घोषणा

WhatsApp के घोषणा के अनुसार है कि वो iOS 10 और iOS 11 पर सपोर्ट खत्म करने वाला है. इसे लगातार यूज करने के लिए यूजर्स को ओएस अपडेट करना जरूरी होगा.

#image_title

हालांकि, अब ज्यादा iPhones iOS 10 या iOS 11 पर काम नहीं करते हैं. आईफोन लाइनअप में केवल iPhone 5 और iPhone 5c इन ऑपरेटिंग वर्जन पर काम करते हैं. अगर आप भी ये पुराना डिवाइस यूज करते हैं तो आप इस पर WhatsApp 24 चल नही चलेगा.

इस वर्जन पर काम नहीं करेगा व्हाट्सएप

फिलहाल जो यूजर्स iPhone 5s या iPhone 6 यूज करते हैं उनके लिए वॉट्सऐप लगातार काम करता रहेगा. जब भी उनके डिवाइस के लिए सपोर्ट को खत्म किया जाएगा. उनको इस बारे में कंपनी की ओर से जानकारी दी जाएगी

अपने Help Center पेज पर कंपनी ने लिखा है कि यूज करने के लिए iPhone का iOS 12 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करना जरूरी है. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये वर्जन Android 4.1 या उससे ज्यादा होना चाहिए. 

ये भी पढें : WhatsApp Update: वॉट्सऐप अपने यूजर्स की इस बड़ी परेशानी को करने जा रहा है खत्म, पढ़ें पूरी खबर

Exit mobile version