Site icon Bloggistan

WhatsApp update: WhatsApp पर भी शुरू होगी मिस्ड कॉल अलर्ट सेवा,जानें कैसे करेगी काम

WhatsApp Update

image credit ( Google)

WhatsApp update: अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए (व्हाट्सएप) WhatsApp नए नए फीचर्स को लाता रहता है.ऐसा ही एक फीचर व्हाट्सएप फिर लेकर के आ रहा है. जो यूजर्स को मिस्ड कॉल के बारे में बताने का काम करेगा. जानकारी के मुताबिक शुरुआत में ये फीचर iOS पर बिजनेस यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

अगर सब ठीक रहा, तो कंपनी इसे बाकी यूजर्स के लिए भी इस फीचर को ला सकती है. मिस्ड कॉल अलर्ट तब काम करेगा जब बिजनेस अकाउंट के यूजर ने डू नॉट डिस्टर्ब फीचर को एक्टिवेट किया हो.

ऐसे करेगा काम

व्हाट्सएप के इस नए फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है. WABetaInfo ने लिखा, “व्हाट्सएप अब एक नई सुविधा शुरू कर रहा है जो यूजर्स को यह समझने में मदद करता है कि उन्होंने कॉल क्यों मिस की. फीचर का सपोर्ट iOS के लिए व्हाट्सएप बीटा के लिए मिलेगा और यह डू नॉट डिस्टर्ब मोड इनेबल होने पर काम करेगा.

Whatsapp Update

WABetaInfo के अनुसार

WABetaInfo का कहना है, “जब आपको व्हाट्सएप पर कोई कॉल करे और डू नॉट डिस्टर्ब मोड इनेबल होने की वजह से नोटिफिकेशन बंद पड़े हों, ऐसे में कॉल हिस्ट्री में एक नया लेबल दिखाई देगा. यह बताएगा कि आपने कॉल को मिस कर दिया है क्योंकि यह डू नॉट डिस्टर्ब मोड की वजह से साइलेंस हो गया.

खास बात है कि आपको कौन कॉल कर रहा है यह जानकारी व्हाट्सएप के साथ साझा नहीं की जाती है, इसलिए इसे केवल ऐप के लोकल डेटाबेस में स्टोर किया जाता है. इसके अलावा, आपको इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में कम से कम आईओएस 15 होना चाहिए.

ये भी पढें : Google ने Play Store से हटाए ये 4 डाटा चुराने वाले खतरनाक एप्स, आप भी कर दें तुरंत डिलीट

Exit mobile version