Site icon Bloggistan

Vodafone -Idea यूजर्स की आई मौज,फ्री में मिल रहा इतने GB डाटा,ऐसे मिलेगा लाभ

Vodafone-Idea

#image_title

आप वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के ग्राहक हैं और आपको और डाटा कभी खत्म हो जाए तो आपको आज हम ऐसे 2 प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिम आपको सीमित समय के लिए काफी डाटा मिल जाएगा. आप चाहें तो कंपनी से 1GB डाटा फ्री में ले सकते हैं.आइए आपको इस तरीके और प्लान के बारे में बताते हैं.

VODAFONE

ऐसे मिलेगा फ्री डाटा

सबसे पहले बात करते हैं कि आप कैसे कंपनी से फ्री में 1GB डाटा ले सकते हैं तो आपको बता दें कि आपको 1GB डाटा फ्री में लेने के लिए 121249 पर कॉल करना होगा. कॉल करने के बाद आपको 1 नंबर दबाना होगा. इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको 1GB डाटा फ्री में दे दिया जाएगा. इस तरह से आप पूरे महीने में एक बार और 1GB डाटा और फ्री में ले सकते हैं. यानी आप पूरे महीने में कुल 2GB डाटा फ्री में ले सकते हैं.

ये भी पढ़े : Google यूजर्स की बल्ले बल्ले, लॉन्च हुआ Dark Web Report फीचर्स, जानें कैसे करें इस्तेमाल

ये हैं 2 डाटा प्लान

आपको बता दें कि vodafone-idea ने हाल ही में अपने 2 प्लान लॉन्च किए हैं. पहला प्लान 24 रुपए की कीमत में आने वाला Super Hour और और दूसरा प्लान 49 रूपए की कीमत में आने वाला Super Day है. कंपनी ने इन प्लान को ऐसे यूजर्स के लिए शुरू किया है जिनको बहुत कम समय के लिए ज्यादा डाटा की जरूरत होती है.

Super Hour प्लान

कंपनी के 24 रुपए वाले Super Hour प्लान की बात करें तो इसमें यूजर को 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड 4G डाटा दिया जाता है. यानी 1 घंटे तक यूजर जितना चाहें उतना डाटा खर्च कर सकते हैं. इस प्लान में डाटा के साथ अन्य कोई सुविधा नहीं मिलती है.

Super Day प्लान

वहीं कंपनी के दूसरे 49 रुपए वाले Super Day प्लान की बात करें तो इसमें यूजर को 24 घंटे के लिए 6GB हाई स्पीड 4G इंटरनेट दिया जाता है. इन दोनों प्लान में सिर्फ डाटा की सुविधा ही मिलती है.इस प्लान भी कॉलिंग या एसएमएस का लाभ नहीं मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version