Site icon Bloggistan

Vivo Y36 5G VS Oppo A78 5G: प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक जानें कौन सा फोन है आपके लिए परफेक्ट, किसमें पैसे होंगे वेस्ट

Vivo Y36 5G VS Oppo A78 5G

Vivo Y36 5G

Vivo Y36 5G VS Oppo A78 5G ये दोनों ही स्मार्टफोन लगभग एक ही प्राइस रेंज में आते हैं लेकिन स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में थोड़ा सा फर्क देखने को मिलता है. जब हमारे सामने ये दोनों विकल्प आते हैं तो हम कन्फ्यूजन में आ जाते हैं कि आखिर किसके साथ जाया जाए क्युंकि दोनों ही कंपनी सेम बजट सेगमेंट में ग्राहकों लुभाने की कोशिश कर रही है. इस लेख में हम आपको इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के बारे में बताने वाले हैं कि आखिर दोनों में से किसे खरीदना आपके लिए फायदे की डील होगी और किसमें आपको घाटा होगा तो चलिए जान लेते हैं.

कीमत के मामले में देखें कंपेरिजन

विवो की तरफ से इसी साल पेश किए गए Vivo Y36 5G फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है. इसके दो कलर वेरिएंट मिल जाएंगे जिसमें ल्का ब्लैक और वाइब्रेंट गोल्ड शामिल हैं तो दूसरी तरफ इसके प्रतिद्वंदी यानी Oppo A78 5G को 18,999 रुपये की कीमत पर अपना बनाया जा सकता है. इसका भी 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. इसमें ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ब्लू कलर देखने को मिल जाते हैं.

स्पेसिफिकेशन में देखें कौन किस पर है भारी

ये दोनों ही स्मार्टफोन कई तरह की समानताओं के साथ आते हैं. वीवो वाई36 में आपको डुअल सिम (नैनो) की सुविधा मिलती है. फोन फनटच OS 13 ऑपेरटिंग सिस्टम पर ही काम करता है जबकि OPPO A78 5G ColorOS 13 पर काम करता है. वाई 36 में 6.64-इंच फुल-HD+ (1,080×2,388 पिक्सल) LCD पैनल डिस्प्ले दी गई है तो दूसरी तरफ ओप्पो A78 में 6.56-इंच HD+ (720×1,1612 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले कंपनी ऑफर करती है.

ये भी पढ़ें- Nokia G42 5G: दूसरे स्मार्टफोन्स के लिए मुसीबतें खड़ी कर देगा नोकिया का ये जबर स्मार्टफोन, जानें क्या होगी कीमत

प्रोसेसर

परफॉरमेंस के लिए विवो Y36 स्नैपड्रैगन 680 SoC चिपसेट से संचालित है,जबकि ओप्पो A78 में 7nm मीडियाटेक डाइमेंशन 700 SoC चिपसेट दिया जा सकता है. दोनों ही फोन मल्टी टास्किंग के लिए परफेक्ट हैं हालांकि इनमें कुछ सीमित समय के लिए ही मल्टी टास्किंग की जा सकती है.

कैमरा और अन्य फीचर्स

कैमरा के लिहाज से देखें तो दोनों ही फोम सेम 50-मेगापिक्सल के रियर पैनल कैमरे के साथ आते हैं हालांकि सेल्फी कैमरा के मामले में विवो आगे निकल जाता है. ओप्पो में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा तो विवो में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version