Site icon Bloggistan

Vivo Y35m : विवो में अपना जबरदस्त फोन किया लॉन्च, देखें धांसू फिचर्स और कीमत

Vivo

Vivo Y35m

Vivo Y35m: प्रसिद्ध स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने काफी इंतजार के बाद अपना शानदार फीचर्स से लैस लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y35m को लॉन्च कर दिया है. हालांकि इसे अभी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है. आइए इसके फीचर्स,कीमत की डिटेल आपको बताते हैं.

Vivo

Vivo Y35m Specifications

Vivo Y35m की डिस्प्ले की अगर हम बात करें तो फोन में 6.51 इंच की एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है जो 1,600×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पेश किया गया है. फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित ओरिजनओएस फॉरेस्ट पर काम करता है.फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.

पावर देने के लिए फोन में 5000 MAH की बैटरी दी गई है. जो 15 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक के साथ सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा.

कैमरे की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

कीमत (Vivo Y35m Price)

Vivo Smartphone के 4 +28 जीबी स्टोरेज की कीमत 1399 चीनी युआन (लगभग 16 हजार 800 रुपये) और 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 1599 चीनी युआन (लगभग 19 हजार 800 रुपये) है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ये भारतीय बाजार में लांच हो सकता है.

ये भी पढ़ें : ये भी जानें : Credit Card के इन फायदों की जानकारी क्यों कभी नहीं देती बैंक, जानें कारण

Exit mobile version