Site icon Bloggistan

इस दिन होगी Vivo T2 Pro 5G लॉन्चिंग,होगा अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन,देखें डिटेल 

Vivo

Vivo T2 Pro 5G

पिछले दिनों भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Vivo T2 Pro की लॉचिंग को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. साथ ही वीवो टी2 प्रो की चिपसेट को लेकर भी अफवाह थी कि स्मार्टफोन में डाइमेंशन 7200 Soc का चिपसेट मिलेगा. आपको बता दें कि यह अफवाह सच साबित हुई है और वीवो ने घोषणा की है वीवो T2 प्रो 5जी में डाइमेंशन 7200 SoC प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा. यह स्मार्टफोन 22 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.

Vivo T2 Pro 5G

Vivo T2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

वीवो ने घोषणा की है कि टी2 प्रो डायमेंशन 7200 चिप द्वारा संचालित होगा, जिससे यह अपने सेगमेंट में सबसे तेज स्मार्टफोन बन जाएगा. विवो ने पहले T2 Pro के डिज़ाइन का खुलासा किया था, जिससे पता चला है कि यह एक रीब्रांडेड iQOO Z7 Pro है, जो पिछले हफ्ते भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था. यदि ऐसा है, तो विवो T2 प्रो 6.78″ 120Hz फुलएचडी+ कर्व्ड AMOLED स्क्रीन, 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज और Android 13 पर आधारित फ़नटच OS 13 के साथ आएगा.

ये भी पढ़े:गजब की है ये Smart Watch,सिंगल चार्ज में 7 दिन चलेगी बैटरी, देखें कीमत

66 वॉट का चार्जिंग सपोर्ट

स्मार्टफोन में 66W चार्जिंग के साथ 4,600 एमएएच की बैटरी होगी, IP52 रेटिंग होगी और इसमें तीन कैमरे होंगे. जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 एमपी का होगा, जिसमें OIS और EIS सपोर्ट मिलेगा, 2MP डेप्थ और वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.

वीवो टी2 प्रो का गीकबेंच स्कोर

Vivo T2 Pro 5G को गीकबेंच पर मॉडल नंबर V2321 के साथ देखा गया है. इसने सिंगल-कोर टेस्ट में 1161 स्कोर और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस पर 2625 स्कोर हासिल किया है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version