Site icon Bloggistan

Solar Stove: सिलेंडर को रख दीजिए किनारे, किफायती कीमत में खरीद लें ये सोलर स्टोव, नहीं होगी कोई दिक्कत

Solar Stove

Solar Stove

Solar Stove: गैस सिलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतें घर के बजट को बिगाड़ रही हैं. ऐसे में हर कोई रसोई गैस को रिप्लेस करने के ऑप्शन खोज रहा है. अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं तो आपके लिए हम एक तरीका लेकर आ गए हैं. जिसका यूज करके आप सिलेंडर खरीदने के झंझट से मुक्ति पा सकते हैं और बहुत कम कीमत में खाना बना सकते हैं. जिस सोलर स्टोव के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसका नाम सुर्य नूतन है. जिसे पिछले दिनों ही लॉन्च किया गया था तो चलिए फिर जान लेते हैं इसके बारे में.

कम पैसे में खाना होगा तैयार

सूर्य नूतन चूल्हे को कुछ दिनों पहले इंडियन ऑयल तेल कॉर्पोरेशन के द्वारा लॉन्च किया गया था. यह चूल्हा सोलर एनर्जी पर काम करता है. इसको एक बार चार्ज करने के बाद तीन टाइम खाना बनाने के लिए यूज किया जा सकता है. सबसे अच्छी बात है कि इसमें कोई भी खर्चा नहीं करना पड़ता है. इस चूल्हे को दो वेरिएंट आते हैं. पहला वेरिएंट 12,000 रुपये की कीमत पर लिया जा सकता है जबकि दूसरे वेरिएंट को आप 23,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. खबर है इसमें कुछ सब्सिडी सरकार के द्वारा भी दी जा सकती है. सूर्ट नूतन चुल्हा ऐसे लोगों के लिए खास तौर से डिजाइन किया गया है जो सिलेंडर की कीमतों से तंग आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Blaupunkt atomic speaker: 12 घंटे तक नॉनस्टॉप धूआं उठाएगा ये दमदार स्पीकर, आवाज सुन लोग खुद को नहीं कर पाएंगे नाचने से कंट्रोल

सूर्य नूतन चूल्हे की खासियत

इस चूल्हे को खरीदने पर दो पैनल दिये जाते हैं. इसके साथ जो सोलर पैनल मिलता है उसे छत पर स्थीयी रुप से सेट कर दिया जाता है जबकि दूसरा यानि की चूल्हा आप कहीं भी रख सकते हैं. इसकी दूसरी स्प्लिट धूप से ऑटोमेटिक चार्ज होती है तो दूसरे युनिट पर बिना किसी झंझट के खाना बनाया जा सकता है. इसका प्रीमियम मॉडल 4 लोगों के लिए खाना बना सकता है. इसमें आपको सोलर कूकिंग सिस्टम मिल जाता है. भले ही किसी समय धूप न हो तब भी यह बढ़िया काम करता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version