Site icon Bloggistan

Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Snapchat Update

#image_title

Snapchat Update : आप अगर Snapchat यूजर्स हैं तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाइए. क्योंकि स्नैपचैट कथित तौर पर स्नैपचैट प्लस (Snapchat+) नाम के अपने पेड सब्सक्रिप्शन के लिए टेस्टिंग कर रहा है. स्नैप के प्रवक्ता लिज़ मार्कमैन ने इसकी पुष्टि की है.आइए स्नैपचैट के पेड सब्सक्रिप्शन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

क्या होगा बदलाव (Snapchat update changes)

स्नैप के प्रवक्ता लिज़ मार्कमैन ने द वर्ज को दिए एक बयान में दावा किया कि सोशल नेटवर्क स्नैपचैट अपनी पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस पर आंतरिक रूप से काम कर रहा है. वेबसाइट को दिए एक बयान में, मार्कमैन ने बताया कि कंपनी वर्तमान में स्नैपचैट+ के शुरुआती आंतरिक परीक्षण में व्यस्त है. उन्होंने कहा, “हम अपने ग्राहकों के साथ एक्सक्लूसिव, एक्सपेरिमेंटल और प्री-रिलीज फीचर्स को शेयर करने की क्षमता के बारे में उत्साहित हैं.

#image_title

प्लान की कीमत

ऐप शोधकर्ता एलेसेंड्रो पलुज़ी ने ट्विटर पर स्नैपचैट+ के लिए अपेक्षित सब्सक्रिप्शन कॉस्ट शेयर की.रिपोर्ट के अनुसार,स्नैपचैट+ के लिए एक महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत EUR 4.59 (लगभग 370 रुपये) होने की उम्मीद है, जबकि यूजर 24.99 यूरो (लगभग 2,000 रुपये) में छह महीने का प्लान खरीद सकते हैं.

कहा जा रहा है कि एक साल का सब्सक्रिप्शन प्लान EUR 45.99 (लगभग 3,700 रुपये) के प्राइस टैग के साथ आ सकता है.हालांकि कीमतों के बारे में स्नैपचैट ने आधिकारिक तौर पर कोई भी घोषणा नहीं की है.

ये भी पढें : ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Exit mobile version