Site icon Bloggistan

Smartphone Tips: कहीं आपका फोन चोरी का तो नहीं,ऐसे लगाए चुटकियों में पता 

Smartphone Tips

Smartphone Tips

Smartphone Tips: आज के समय में आजकल लोगों के साथ कई तरीकों के द्वारा फ्रॉड किया जा रहा है. इस फ्रॉड में नकली या चोरी किए हुए फोन को ग्राहकों को बेचा जाना भी शामिल है. कई बार सस्ते फोन के चक्कर में ग्राहक किसी अनजान व्यक्ति या कुछ ऐसी मार्केट में चले जाते हैं जहां पर फोन सस्ते में बेचे जाते हैं और जैसे ही वह इस सस्ते के लालच में पड़ते हैं उनके साथ खेल हो जाता है. इसलिए आज हम आपको उन कुछ तरीकों के बारे में बताने वाले हैं जिनका पालन करके आप यह जान सकते हैं कि आपका फोन असली है या फिर??

ऐसे पता करें IMEI नंबर 

सबसे पहले आपको बता दें कि अगर आपको अपने फोन का आईएमइआई नंबर नहीं पता तो आप उसे जानने के लिए *#06# जैसे ही डायल करेंगे आपका IMEI नंबर आपको दिख जाएगा.

ये भी पढ़ें: Aadhar Card बनाने के लिए मांग रहा कोई अधिक पैसा, तो यहां करें शिकायत

पहला तरीका 

आपका फोन कहीं से चोरी किया हुआ है या नहीं यह जानने के लिए आपको सबसे पहले एक आसान तरीका बताते हैं. सबसे पहले आप अपने मैसेज बॉक्स में जाकर के KYM लिखें उसके बाद स्पेस दें और फिर अपने फोन का 15 अंकों वाला आईएमइआई नंबर लिखकर 14422 पर सेंड कर दें. उसके बाद आपके पास आईएमईआई नंबर आ जाएगा.अगर आईएमइआई नंबर नहीं आता तो इसका मतलब वह फोन सही नहीं है. अगर आईएमइआई नंबर आता है तो उसे आगे जिस अप के बारे में बता रहे हैं उसमें डालकर चेक कर लें.

दूसरा तरीका 

फोन की सच्चाई जानने का दूसरा सरल तरीका है कि आप अपने स्मार्टफोन में KYM नाम ऐप को इंस्टॉल करें. इसके बाद में आप एक-एक करके अपने फोन की आईएमइआई नंबर सहित बहुत सारी जानकारी को देख सकते हैं. अगर उस ऐप में आईएमइआई नंबर आपको नहीं दिख रहा है और ब्लॉक लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब आपका फोन चोरी किया हुआ है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version