टेकSkyworth TV: तगड़ी विजुअल्स क्वालिटी के साथ आता है...

Skyworth TV: तगड़ी विजुअल्स क्वालिटी के साथ आता है ये स्मार्ट टीवी, स्पेसिफिकेशन भी हैं कमाल के, पढ़ें डिटेल

-

होमटेकSkyworth TV: तगड़ी विजुअल्स क्वालिटी के साथ आता है ये स्मार्ट टीवी, स्पेसिफिकेशन भी हैं कमाल के, पढ़ें डिटेल

Skyworth TV: तगड़ी विजुअल्स क्वालिटी के साथ आता है ये स्मार्ट टीवी, स्पेसिफिकेशन भी हैं कमाल के, पढ़ें डिटेल

Published Date :

Follow Us On :

Skyworth TV: अगर आप किसी ऐसे स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं जिसमें विजुअल्स एकदम कमाल के मिलते हों तो हम आपके लिए एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी लेकर आ गए हैं. इसमें पतले बेजल्स प्रदान किये जाते हैं. जिनकी वजह से ये काफी शानदार व्यूइंग क्वालिटी देती है तो चलिए जान लेते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में.

Skyworth TV स्पेसिफिकेशंस

Skyworth TV
<strong>Skyworth TV<strong>

Skyworth TV के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. ये डुअल-कोर A55 + डुअल-कोर A75 चिपसेट प्रोसेसर से संचालित है. इस क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ ही इसमें डिमिंग का फीचर भी दिया गया है. इसमें डायनामिक लिरिक्स स्क्रीन दी गई है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 48Gbps HDMI 2.1 के साथ यूएसबी 3.0 इंटरफेस दिया जा रहा है. स्काईवर्थ के लाइनअप में शामिल हुई इस टीवी में ऑटोमेटिक लो लेटेंसी की सुविधा भी दी गई है. इसमें 4K 240Hz रिफ्रेश रेट, वेरिएबल रिफ्रेश रेट दिया जाता है.

ये है टीवी की खासियत

<strong>Skyworth TV<strong>

Skyworth स्मार्ट टीवी Wallpaper TV 85A7D में वॉलपेपर सेट करने पर यह एक पेटिंग फ्रेम के समान दिखाई देती है. इसकी मोटाई महज 39.9MM है. 85 इंच में पेश की जाने वाली ये टीवी ब्लूटूथ स्पीकर सपोर्ट के साथ आती है. इसे स्मार्टफोन के जरिए भी ऑपरेट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- iPhone 15 की लॉन्चिंग से पहले ही आईफोन 14 के दाम आए नीचे,फिर नहीं मिलेगा इतने सस्ते में खरीदने का मौका

कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने फिलहाल इस टीवी को चाइना में लॉन्च किया है. जहां इसकी कीमत 13,999 युआन (करीब 1.65 लाख रुपये) रखी गई है. हालांकि भारत में इसके लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है. कुछ लोगों का कहना है आगामी कुछ माह में ये इंडिया में पेश किया जा सकता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं. ये अभी चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं. इन्हें टेक, बिजनेस, ऑटो पर लिखना पसंद है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

E- SIM क्या है और क्यों होती है इसकी ज़रूरत, जानें

E- SIM क्या है, इसकी जरूरत कब पड़ती है...

Grapes Smoothie:बढ़ें हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करता है हरे अंगूर का स्मूदी, जानें बनाने की विधि

Grapes Smoothie:अंगूर सेहत के लिए बेहद लाभकारी फल माना...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you