Site icon Bloggistan

Sim Card Tips: फोन की सिम में अगर कभी आए ये दिक्कत तो घर पर चुटकियों में ऐसे करें ठीक,पढ़ें पूरी जानकारी

Sim Card Tips

google

Sim Card Tips: आज के स्मार्टफोन लोगों के लिए इतना जरूरी बन गया है कि बहुत सारे कामों की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.लेकिन सिर्फ़ फोन के द्वारा ही सब नहीं होता उसमें पड़ी सिम भी बहुत महत्वपूर्ण होती है. कभी-कभी अक्सर आप देखते होंगे कि स्मार्ट फोन के अंदर सिम तो होती है लेकिन स्क्रीन पर No Sim Card लिखा हुआ आता है.कई बार हम कोशिश करते हैं कि ये समस्या सही हो जाए. लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता है.इसलिए आज हम आपको उन कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर यह लिखा हुआ क्यों आता है.

इसलिए लिखा आता है No Sim Card

फोन में कई बार सिम कार्ड का बहुत लंबे समय तक पड़े रहने,फोन गिर जाने के कारण,सिम कार्ड में सॉफ्टवेयर या नेटवर्क की दिक्कत के कारण ये समस्या आती है.यह समस्या कैसे ठीक होती है आइए अब आपको इसके बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें:Bluei Pulse Smartwatch review: ब्लूई की हाल ही में लॉन्च हुई इस स्मार्टवॉच को खरीदें या नहीं,पढ़ें पूरी डिटेल

image credit ( Google)

ऐसे होगी ठीक

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version