टेकमूवी देखने का मजा दोगुना कर देगी सेमसंग की...

मूवी देखने का मजा दोगुना कर देगी सेमसंग की Crystal 4k ismart UHD TV, घर हो जायेगा सिनेमा हॉल, पढ़ें

-

होमटेकमूवी देखने का मजा दोगुना कर देगी सेमसंग की Crystal 4k ismart UHD TV, घर हो जायेगा सिनेमा हॉल, पढ़ें

मूवी देखने का मजा दोगुना कर देगी सेमसंग की Crystal 4k ismart UHD TV, घर हो जायेगा सिनेमा हॉल, पढ़ें

Published Date :

Follow Us On :

सेमसंग के द्वारा हाल ही में अपने स्मार्ट टीवी सेगमेंट का विस्तार किया गया है. कंपनी के द्वारा एडवांस्ड तकनीक के साथ Crystal 4k ismart UHD TV पेश की गई है. ये टीवी उन लोगों के लिए एकदम बढ़िया विकल्प है जिन्हें बड़े स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी की चाहत है वो भी एडवांस्ड फीचर्स के साथ, जिस टीवी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह बजट रेंज में भी आती है तो चलिए जान लेते हैं इसकी डिटेल में जानकारी.

मिलता है शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस

Crystal 4k ismart UHD TV
Crystal 4k ismart UHD TV

4K क्रिस्टल आई स्मार्ट यूएचडी टीवी में ऑनबॉर्डिंग के साथ इन बिल्ट एलओटी हब दिया गया है साथ ही बेहतर विजुअल्स के लिए एलओटी सेंसर, स्लिफिट कैमरा और वीडियो कॉलिंग जैसे फीचर दिए गए हैं. कंपनी का कहना है ये टीवी एक बिलियन से अधिक ट्रू कलर्स के साथ व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है. क्रिस्टल क्लियर होने की वजह से क्वालिटी एकदम शानदार मिलती है.

ये दिए गए हैं फीचर्स

Crystal 4k ismart UHD TV
Crystal 4k ismart UHD TV

सेमसंग के इस नए लाइन-अप में कई सारे अपग्रेड फीचर्स प्रदान किये गए हैं. इसमें स्लिफिट कैम के साथ वीडियो कॉलिंग की सविधा दी गई है. वेब कैम के जरिये ये टीवी आसानी से कॉल के साथ कनेक्ट हो जाती है. इसके सहारे आप बड़ी स्क्रीन पर वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकेंगे. स्मार्ट टीवी में सिंक्रनाइजेशन के लिए ऑनबॉर्डिंग डिवाइसेस दिये गए हैं. ये टीवी एक स्मार्ट हब से लैस है जिसके तहत एंटरटेनमेंट के कई विकल्प खुल जाते हैं साथ में मिल जाता है बेहतर गेमिंग और एंबियंट ऑप्शन.

ये भी पढ़ें- 108 MP कैमरे और धांसू फीचर्स के साथ HTC के इस फोन ने उड़ाए सब के होश,डिजाइन भी है बहुत मस्त,देखें

कीमत और उपलब्धता

इस टीवी को कंपनी की साइट से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा अमेजन व फ्लिपकार्ट पर भी ये लाइन-अप उपलब्ध है. इसकी कीमत 33,990 रुपये से शुरू हो जाती है और इंच के हिसाब से बढ़ती रहती है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you