Site icon Bloggistan

Redmi Update: Redmi Redmi Note 11 Pro Plus की कीमत में जबरदस्त गिरावट, जल्द खरीदे पावरफुल फिचर्स वाला ये फोन कहीं ऑफर न हो जाए छू मंतर

Redmi Note 11 pro 5G

Redmi Note 11 pro

Redmi Note 11 Pro Plus Price: अगर आप भी Redmi Note 11 Pro Plus 5G खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि Xiaomi ने अपने इस हैंडसेट की कीमत में कटौती कर दी है. Xiaomi ने इस साल के शुरुआत में Redmi Note 11 Pro+ को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था. इस डिवाइस के तीन वेरिएंट्स हैं और तीनों ही मॉडल्स मार्केट में उपलब्ध है जिसे अब सस्ते कर दिए गए हैं. आइए आपको बताते हैं,Redmi Note 11 Pro Plus की कीमत..


Redmi Note 11 Pro Plus Price in India:


आपको बता दे की शाओमी ने Redmi Note 11 Pro Plus तीन मॉडल के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं…


कीमत में गिरावट आने से पहले का रेट:-


Note 11 Pro Plus- 6GB Ram/128GB storage
Price- 20,999


Note 11 Pro Plus- 8GB Ram/128GB Storage
Price-22,999


Note 11 Pro Plus- 8GB Ram/256GB storage
Price- 24,999


कीमत में गिरावट के बाद रेट:-


Note 11 Pro Plus- 6GB Ram/128GB storage

Price- 19,999

Note 11 Pro Plus- 8GB Ram/128GB Storage

Price-20,999

Note 11 Pro Plus- 8GB Ram/256GB storage
Price- 21,999


नई और पुरानी कीमतों को देखने से साफ है कि इस रेडमी फोन की कीमत 2 हजार रुपये तक कम कर दी गई है.इस हैंडसेट को ब्लैक, व्हाइट और ब्लू रंग में खरीदा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: काम की बात: इन 5 बातों का रखेंगे हमेशा ख्याल, तो आपका फोन नहीं होगा सालों साल खराब, जानें


Note 11 Pro Plus: फीचर्स और विशेषताएं:


डिस्प्ले: इस रेडमी फोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो1080×2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. बता दें कि ये हैंडसेट 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है.


प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी नोट 11 प्रो प्लस 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है. साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्पलैश रेसिस्टेंट के लिए इस डिवाइस को आईपी53 रेटिंग मिली हुई है.


कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर के साथ मौजूद हैं.


बैटरी बैकअप: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 67 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. यह लगभग 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाती हैं.

Exit mobile version