Site icon Bloggistan

₹388 की मंथली EMI पर बहन को गिफ्ट करें realme का ये स्मार्टफोन, फटाफट करें बुक

realme narzo N53

realme narzo N53

realme narzo n53: 8 अक्टूबर 2023 से लेकर 15 अक्टूबर 2023 तक चल रहे इस फ्लिपकार्ट बिग बिलीयन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale 2023) में कई कंपनियों के स्मार्टफोन आधे से भी कम कीमत में मिल रहे हैं. जिसमें ओप्पो, वीवो, रेडमी, रियलमी और सैमसंग जैसे बेस्ट सेलिंग स्माटफोन ऑफर पर मिल रहे है. इसी सेल में realme कंपनी अपनी realme narzo n53 4G स्मार्टफोन को 27% डिस्काउंट पर ऑफर कर रही है. तो आइए जानते हैं कैसे आप इसका फायदा उठा सकते है?

realme narzo n53 4G में क्या खास है ?

• कंपनी ने इसे बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 5000mAh की Lithium polymer बैटरी से लैस किया है.

• realme narzo n53 को कंपनी ने एंड्राइड 13 पर बेस्ट एमोलेड डिस्प्ले के साथ जोड़ा है.

• कंपनी ने इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन को 8.999 रुपए और 6GB रैम + 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन को 10,999 रुपए के साथ लॉन्च है.

• बेहतर कैमरा क्वालिटी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी AI बेस्ट कैमरा और फ्रंट कैमरा 8MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है.

• इसमें कंपनी ने 6.74 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले जो 90Hz रिफ्रेश रेट के जोड़ा है.

ये भी पढ़ें: Realme दे रहा 6GB रैम वाले 5G स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका, बस देने होंगे इतने रुपए

realme narzo n53 4G price और ऑफर

• कंपनी ने इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले फोन को 8.999 रुपए और 6GB रैम + 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन को 10,999 रुपए के साथ लॉन्च है.

• लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में आप इसे 27% छूट के साथ मात्र 7,999 रूपये में खरीद सकते है.

• अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इसे 388 रुपए की मंथली EMI पर घर ले जा सकते हैं.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version