Site icon Bloggistan

Probuds N31 Neckband:सिर्फ 999 रूपये में खरीदें ये धांसू नेकबैंड,तुरंत जानें डिटेल

Probuds N31 Neckband

Probuds N31 Neckband

Probuds N31 Neckband: अगर आप सस्ते बजट में एक शानदार फीचर्स से लैस नेकबैंड खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. आज हम आपको इस नेकबैंड के फीचर और इसका रिव्यू बताने वाले हैं. इस लेख को पढने के बाद आप डिसाइड कर पाएंगे कि ये आपको खरीदने चाहिए या फिर नहीं, तो चलिए बताते हैं आपको इसकी डिटेल्स.

ये है नेकबैंड की खासियत

कुछ लोगों को अच्छी क्वालिटी का नेकबैंड खरीदना होता है लेकिन उनका बजट इसमें गवाही नहीं देता है तो ऐसे में मुश्किल टास्क हो जाता है, किफायती दामों पर अच्छा नेकबैंड खरीदना. लेकिन आज हम आपके इस टास्क को आसान बनाने एक किफायती और तगड़ा नेकबैंड लेकर आए हैं. इसका नाम Probuds N31 Neckbnad हैं जो बीते दिनों ही बाजार में पेश किए गए हैं. लेकिन इसकी सेल 12 अप्रैल से स्टार्ट होने वाली है. इनमें 5.3 की लेटेस्ट ब्लूटूथ कन्नेक्टिविटी दी गई है, वॉयस असिटेंट फीचर भी इसमें मिल जाता है. 280 Mah की बैटरी के साथ आने वाले इस नेकबैंड की 45+ घंटे प्ले टाइम का दावा कंपनी के द्वारा किया गया है. इसमें 10 mm के डायनामिक ड्राइवर्स मिल जाते हैं. इसके अलावा बाहर की नॉइज को रोकने के लिए ENC यानि एनवायरमेंट नॉइज़ कैंसिलेशन की सुविधा प्रदान की गई है.

ये भी पढे- Whatspp New Feature: व्हाट्सएप में जल्द जोड़े जाएँगे ये धाँसू फीचर्स, कर सकेंगे बहुत सारे काम, जानें पूरी डिटेल

साउंड क्वालिटी

Probuds N31 Neckband

इस नेकबैंड की साउंड क्वालिटी की बात करें तो ओवरऑल इसमें अच्छा साउंड आता है, जो कि इस बजट रेंज के अनुसार बढिया विकल्प है. इसको यूज़ करते समय सॉफ्टनेस का आप अच्छा फील ले सकेंगे. इसमें 60 MS तक की लेंटेसी भी दी गई है. जो रेंज में बाकी नेकबैंड से इसे बेहतर बनाती है.

कीमत भी है सस्ती

इस रेंज में आने वाला ये नेकबैंड एक किफायती और कई फीचर्स के साथ आने वाला है. इसकी कीमत महज़ 999 रूपये होने वाली है. इसकी खरीददारी Lava की ऑनलाइन वेबसाइट और अमेजन से की जा सकती है.

Neckbnad क्यों खरीदना चाहिए

अगर आपका बजट सिर्फ 1000 रूपये है तो इस रेंज में एक बढिया विकल्प ये नेकबैंड हो सकता है. लेकिन इसमें कभी कभी आउटडोर कॉलिंग में प्रोब्लम क्रिएट हो जाती है, जो निराश करती है. इसके अलावा इनमें कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिनकी वजह से इन्हें इग्नोर किया जाए.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version