Site icon Bloggistan

6000mAh की बड़ी बैटरी और तगड़े फीचर्स के साथ आ रहा है Samsung Galaxy F14 5G,जानें डिटेल्स

Samsung Galaxy F14 5G

Samsung Galaxy F14 5G

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अगले हफ्ते भारत में अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy F14 5G लॉन्च करने जा रही है. ये सस्ता 5G फोन होगा जो कई सारे दमदार फीचर्स से लैस होगा. इस फोन के आने की पुष्टि Flipkart पर हुई है. जहां पर पता चला है कि, Galaxy F14 5G आने वाली 24 मार्च को भारत में लॉन्च होगा. फ्लिपकार्ट पर इस फोन के कुछ फीचर्स का खुलासा भी हुआ है.आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की डिटेल्स.

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy F14 5G में फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के मुताबिक 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा और रैम प्लस फीचर के साथ 12GB की रैम मिलेगी. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित OneUI 5.0 पर चलेगा. लिस्टिंग के मुताबिक, Galaxy F14 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

Samsung Galaxy F14 5G

प्रोसेसर

इस फोन में 13 5G बैंड का सपोर्ट और 5nm Exynos 133 प्रोसेसर मिल सकता है.हाल ही में Galaxy F14 5G को गीकबेंच वेबसाइट पर देखा गया था. जहां पर इसका मॉडल नंबर SM-E146B देखने को मिला था. इस फोन को सिंगल कोर में 811 अंक और मल्टी कोर में 2,120 अंक मिले हैं. ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा.

संभावित कीमत

कीमत की बात करें तो भारत में Galaxy F14 5G की कीमत 15,000 रुपए के आसपास हो सकती है. फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर Galaxy F14 5G के टीजर को शेयर किया है जिसके अनुसार ये स्मार्टफोन 24 मार्च को दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च होगा.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे .

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Exit mobile version