Site icon Bloggistan

OTP Fraud: अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के हैं शौकीन तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं तो अकाउंट हो जाएगा खाली

Shoulder Surfing Scam

OTP Fraud

OTP Fraud: आजकल लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग करने का प्रचलन काफी बढ़ चुका है. लोग अब एक क्लिक पर सब कुछ मंगा लेना चाहते हैं. FlipkartAmazon जैसी अनेकों कंपनियां ग्राहकों को मार्केट दामों से भी कम कीमत में सामान को बेच देती हैं. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर कभी कभी एक गलती लोगों के अकाउंट को खाली कर देती है.
आइए आपको बताते हैं इस बड़ी गलती के बारे में.

Online Shopping Fake review

OTP शेयर करना खतरनाक हो रहा साबित

ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद कई बार सामान की डिलीवरी लेते हुए लोग OTP शेयर करते हैं. इसलिए इस OTP शेयरिंग को अपराधियों ने अपना हथियार बना लिया है.

ऐसे होते हैं लोगों के अकाउंट खाली

आजकल सायबर ठग लोगों को एक डिलीवरी वाला बन कर फोन करके कहता है कि मैं आपके घर ऑर्डर लेकर आया हूं जब आप पार्सल में अपना सामान चेक करते हैं और अंदर समान गलत निकलता है, तो उसे रिटर्न करने के नाम पर वो सायबर ठग उसे कैंसिल करने की बात कहता है.

फिर फर्जी कस्टमर केयर द्वारा एक OTP भेजते हैं. जैसे ही व्यक्ति उनसे OTP शेयर करता है, वे बैंक अकाउंट से चुटकियों में पैसे निकाल लेते हैं . इसलिए कभी भी किसी से अपना OTP शेयर ना करें. और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें. दूसरों के भेजे अनजान लिंक से ऑर्डर कैंसिल ना करें.

ये भी पढ़ें : BSNL 5G: केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बीएसएनएल को लेकर की बड़ी घोषणा,जल्द 5 G सर्विस होगी शुरू

Exit mobile version