Site icon Bloggistan

Oppo K11 हुआ लॉन्च,26 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज,OnePlus Nord CE 3 को देगा टक्कर,देखें खासियत

OPPO K11 5G

Oppo ने अपने नए फोन OPPO K11 5G चीन में लॉन्च कर दिया है. माना जा रहा कि ये फोन वैश्विक बाजार में OnePlus Nord CE 3 5G को टक्कर देगा क्योंकि OPPO K11 5G उससे मिलता जुलता है. स्मार्टफोन आधे घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज हो जाता है कंपनी ने इसे बजट रेंज में पेश किया है.आइए आपको इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन,फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते हैं.

OPPO K11 5G

स्पेसिफिकेशन

OPPO K11 5G की डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1080×2412 फुल HD और 120hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन की ब्राइटनेस 500 नीटस है. स्मार्टफोन में पतले बैजल के साथ होल पंच डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलती है. सेफ्टी के लिए स्मार्टफोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.फोन में 6nn क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 782G प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. स्मार्टफोन 13 एंड्राइड OS पर बेस्ड कलर OS पर संचालित होता है.

कैमरा

ओप्पो के इस फोन में OIS के साथ 50MP Sony IMX890 यूनिट वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसमें सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर मौजूद है वहीं 8 मेगापिक्सल का कैमरा बैक साइड में दिया गया है.

बैटरी

स्मार्टफोन में 5000 Mah की बैटरी पावर देने के लिए दी गई है जिसे 100 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हासिल है.दावा है ये फोन 26 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.

कीमत

फोन के कीमत की बात करें तो चीन में इसके 8GB जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन (करीब ₹22000) और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 1999 युआन (करीब ₹23000) और 12GB रैम और 512GB वेरिएंट की कीमत 2499 युआन (करीब ₹29000) है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द फोन भारत में दस्तक देगा.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version