Site icon Bloggistan

शक्तिशाली प्रोसेसर और दमदार कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Oppo A78 स्मार्टफोन, जानें खूबियां और कीमत

Oppo A78

Oppo A78

हाल ही में टेक कंपनी ओप्पो के द्वारा ए सीरीज को विस्तार दिया गया है, इसके तहत ब्रांड ने किफायती प्राइस रेंज में आने वाला Oppo A78 स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए मार्केट में उतारा है. इसमें शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ दमदार कैमरा मॉड्यूल सुनिश्चित किया गया है. साथ ही इसे पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5,000 MAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इस लेख में हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बता रहे हैं.

Oppo A78 के स्पेसिफिकेशन

Oppo A78

फोन में 6.42 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो कि एमोलेड पैनल के साथ जोड़ी गई है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 और रिफ्रेश रेट 90 हर्टज का है. फोन में हैवी टास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर दिया गया है इसे एड्रेनो 610 जीपीयू और 8GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस की सुविधा मिल जाती है. साथ ही एक यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हैडफोन भी इसमें सुनिश्चित किया गया है.

बैटरी और कैमरा

बैटरी के लिहाज से देखें तो आपको निराशा हाथ नहीं लगेगी क्योंकि इस फोन में 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट साथ 5,000 एमएएच की बैटरी प्रदान की गई है वहीं ऑप्टिक्स के तौर पर 50MP प्राइमरी, 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है. इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : Xiaomi TV X सीरीज की भारत में हुई धमाकेदार एंट्री, किफायती कीमत में मिलती है डॉल्बी एटमॉस और विजन की सुविधा

कलर वेरिएंट और कीमत

इस हैंडसेट को सिंगल स्टोरेज और रैम वेरिएंट में लाया गया है जो कि 8GB + 128GB है. इसे ग्राहक एक्वा ग्रीन और मिस्ट ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. इसे कंपनी की साइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. इसकी शुरूआती कीमत 17,499 रुपये रखी गई है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version