Site icon Bloggistan

YouTube पर वीडियो क्रिएटर की मौज कर देगा ये नया फीचर, मिलेगा ये फायदा 

YouTube New feature: यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स को लाता रहता है अब इसी क्रम में यूट्यूब वीडियो क्रिएटर के लिए एक ऐसा फीचर लाने वाला है जिसके द्वारा क्रिएटर का कमेंट्स पर पूरा कंट्रोल होगा. आइए इस फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं.

ये है फीचर

यूट्यूब के इस फीचर YouTube Comments Psuse है इस फीचर की मदद से युटुब क्रिएटर वीडियो पर जो कमेंट आते हैं उन्हें आने से रोक सकता है. बता दें इससे पहले युटुब क्रिएटर को कमेंट को आने से रोकने के लिए कमेंट के ऑप्शन को डिसेबल करना पड़ता था उसके बाद कोई भी कमेंट नहीं कर पता था.

ये भी पढ़ें: गजब की डील! मात्र ₹9,899 में मिल रहा Samsung का धांसू कैमरा वाला फोन, फटाफट देखें ऑफर

होगा ये फायदा 

यूट्यूब क्रिएटर जब चाहें तब कमेंट सेक्शन में इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं इस वक्त फीचर को शुरू करेंगे उसके बाद कोई भी कमेंट नहीं कर सकेगा लेकिन उससे पहले की कमेंट देखे जा सकेंगे. फिलहाल अभी यूट्यूब क्रिएटर को कमेंट सेक्शन को बंद करना पड़ता है जिसके कारण ना तो किसी भी पुराने कमेंट को देखा जा सकता है और ना ही कोई कमेंट कर पता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version