टेकMotorola ने रिलॉन्च किया 50 साल पुराना मोबाइल, फ्लिपकार्ट...

Motorola ने रिलॉन्च किया 50 साल पुराना मोबाइल, फ्लिपकार्ट पर लगी है मोबाइल की धमाकेदार सेल, कीमत है बेहद सस्ती

-

होमटेकMotorola ने रिलॉन्च किया 50 साल पुराना मोबाइल, फ्लिपकार्ट पर लगी है मोबाइल की धमाकेदार सेल, कीमत है बेहद सस्ती

Motorola ने रिलॉन्च किया 50 साल पुराना मोबाइल, फ्लिपकार्ट पर लगी है मोबाइल की धमाकेदार सेल, कीमत है बेहद सस्ती

Published Date :

Follow Us On :

अमेरिका की कंपनी Motorola ने हाल ही 50 साल पुराने मोबाइल को रिलॉन्च किया है. इससे स्मार्टफोन बाजार में जबरदस्त हलचल बढ गई है. मोटोरोला के द्वारा मार्केट में पेश किया गया यह स्मार्टफोन कई नए फीचर्स के साथ मार्केट में लाया गया है. इसी फोन से आधी सदी पहले पहली कमर्शियल क़ॉल की गई थी. उस समय ये टेलीकॉम सेक्टर में एक बड़ी क्रांती थी.

पहली कमर्शियल कॉल को 50 साल पूरे

3 अप्रेल 1973 को दुनिया की पहली कमर्शियल कॉल Motorola के उस समय के VP और R&D के डायरेक्टर के बीच की गई थी. उस समय मोटोरोला के DYNA TAC 8000 x का इस्तेमाल इस कॉल को करने के लिए किया था. अब इस कॉल के 50 साल पूरे होने के बाद कंपनी ने एक बार फिर इसी केटेगरी में शामिल स्मार्टफोन Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta को रिलॉंन्च करके मार्केट में जबरदस्त तहलका मचा दिया है. बता दें कि, कंपनी ने इस फोन में कई सारे यूनीक फीचर्स को भी शामिल किया है.

कमाल के फीचर्स से है लैस

कंपनी ने Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta को कई शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में रिलॉन्च किया है. सेगमेंट के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का p-OLED कवर्ड डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ पेश किया गया है, Snapdragon 888 के साथ आने वाला ये फोन एड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है. फोन में 50 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा औऱ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. जो 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है. Motorola Edge 30 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ 4,270 Mah की बैटरी दी गई है. जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. फोन की कीमत 39,999 रूपये है. ये फोन कई ऑफर्स के साथ फ्लिपकार्ट पर मौजूद है.

 8 GB RAM +128 GB में आता है स्मार्टफोन

motorola
image credit google

मोटोरोला का ये फोन 8 GB RAM +128 GB में स्टोरेज में मौजूद है. इसके अलावा कंपनी ने कुछ दिन पहले मोटो G73 5G  को लॉन्च किया था. ये फोन 5000 Mah की बड़ी बैटरी के साथ आता है. जो 30 वॉट के चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. ऑक्टा कोर Media tek Dimensity 930 के साथ आने वाले इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है.  Moto G73 5G  को भी Motorola Edge 30 Fusion Viva Magenta  के बराबर स्टोरेज दिया गया है. ये फोन lucent white, Midnight Blue कलर्स में मौजूद है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी ख़बरे यहाँ पढ़े

Yogesh Singh
Yogesh Singhhttps://www.bloggistan.com/
योगेश सिंह Bloggistan में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। इन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इन्हें टेक, ऑटो, बिजनेस पर लिखना पसंद है। खाली समय में ये क्रिकेट खेलना और उपन्यास पढ़ना पसंद करते हैं। साथ ही नई टेक्नोलॉजी से खुद को अपडेट रखना इनकी दिनचर्या का हिस्सा है।

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you