Site icon Bloggistan

45% डिस्काउंट पर मिल रहा क्लासिक लुक वाला Mi का ये Power Bank, एक बार में 2 फोन होंगे चार्ज

Mi 3i Power Bank

Mi 3i Power Bank

Mi 3i Power Bank: आज लोगों को पावरबैंक की जरूरत होती है. लेकिन खासकर पावरबैंक (Power Bank) का इस्तेमाल ग्रामीण क्षेत्र के लोग करते हैं. क्योंकि इलेक्ट्रिसिटी की समस्या होने की वजह से उन्हें अपने स्मार्टफोन को दिन भर में एक से दो बार चार्ज करना पड़ता है. जिसकी वजह से उन्हें समय पर बिजली नहीं मिल पाता है और उनका स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो पाता है.

Mi 3i Power Bank

ऐसे में उनके लिए एक ही ऑप्शन पावरबैंक (Power Bank) बचता है. तो ऐसे में अगर आप नया पावरबैंक खरीदने का प्लान बना रहे हैं. तो फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में 45% डिस्काउंट के साथ Mi के 3i 10000mAh बैटरी वाले पावर बैंक देख सकते है.

ये भी पढ़ें: 80% डिस्काउंट में घर लाएं ये 2 बर्नर वाले Gas Stove,गैस भी होगी कम खर्च

Mi 3i Power Bank में क्या खास

• कंपनी ने इसे 10000mAh की लिथियम पॉलिमर बैटरी से जोड़ा है.

• इसमें आपको पोर्ट टाइप सी और माइक्रो USB केबल दिया है.

• इसकी बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है.

• ये देखने में जितना क्लासिक लुक के साथ आता है उतना ही दमदार पावर के साथ मोबाइल भी चार्ज करता है.

• इस पावरबैंक से आप आसानी से 2 से 3 स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं.

Mi 3i Power Bank कीमत और ऑफर

• इस पावरबैंक को कंपनी ने 2,199 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया था.
• फ्लिपकार्ट पर चल रहे ऑफर में आप इसे 45% डिस्काउंट के साथ 1,199 रुपए में खरीद सकते हैं.

• अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो 10% का एक्स्ट्रा छठ का सकते हैं.

• एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5 से 10% का डिस्काउंट मिल सकता है.

नोट:- ऊपर बताई गई कीमत और ऑफर को लेकर Bloggistan दावा नहीं करता है. क्योंकि ये कीमत और ऑफर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से लिया गया है. यहां समय-समय पर कीमत में बदलाव देखने को मिलता है.

आपके लिए  – टेक से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

आपके लिए – टेक के बाद अब देखे ऑटो नगरी में क्या है धमाल

Exit mobile version